Vivah Muhurat 2025: जनवरी से जून तक शादी-विवाह के कितने शुभ मुहूर्त? फरवरी में बजेगी सबसे ज्यादा शहनाई
16 जनवरी से मांगलिक कार्य शुरू होंगे और शहनाई की गूंज सुनाई देगी। इस दौरान शादी विवाह बहू भोज गृह प्रवेश यज्ञोपवीत संस्कार मुंडन इत्यादि शुभ कार्य होंगे। 16 जनवरी से 30 जून तक कुल 27 शुभ मुहूर्त हैं। बताया जा रहा है कि फरवरी में अधिक शादी मुहूर्त हैं। इस महीने में 15 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।

संवाद सूत्र, दिघवारा (सारण)। 16 जनवरी से शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी व मांगलिक कार्य शुरू होंगे। शादी विवाह, बहू भोज, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत संस्कार, मुंडन इत्यादि शुभ कार्यों शुभ मुहूर्त में होंगे।
16 जनवरी से लेकर 30 जून तक कुल 27 मुहूर्त है। साथ ही मार्च से सितंबर माह के बीच चार ग्रहण भी लगेंगे। फरवरी में सर्वाधिक 15 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।
इसके बाद मार्च माह में होली और खरमास लगने के बाद 13 अप्रैल तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। अप्रैल, मई और नौ जून तक शहनाई बजेगी। इसके बाद चार माह के लिए भगवान विष्णु विश्राम के लिए चले जाएंगे।
ये है शादी विवाह के शुभ मुहूर्त
- जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28
- फरवरी- 2, 3, 4, 7, 8, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26
- मार्च- 1, 2, 3, 6
- अप्रैल - 14, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 29, 30
- मई- 1, 5, 6, 7, 8, 13, 15, 17, 18, 19, 24 और 28
- जून- 1.2, 4, 7, 8, 9
मार्च से सितंबर तक चार ग्रहण
प्रखंड के पिपरा गांव निवासी व आचार्य पंडित राकेश मिश्रा ने बताया कि हर साल कम से कम दो और अधिकतम सात ग्रहण लगते हैं। इस साल 2025 में चार ग्रहण लग रहे है।
पिछले साल भी चार ग्रहण लगे थे। मगर दो साल से कोई ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं था। इस साल दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण होगा।
14 मार्च को पूर्ण चंद्र ग्रहण व 29 मार्च को आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो भारत में नहीं दिखेगा। तीसरा पूर्ण चंद्र ग्रहण सात सितंबर को होगा, यह भारत में दिखाई देगा।
इसके साथ ही साल का आखिरी ग्रहण 22 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा, लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा।
नवंबर माह में 14 दिन शुभ मुहूर्त
बता दें कि शादी विवाह और अन्य मांगलिक उत्सवों को पंडित और बैंड-बाजे सहित टेंट संचालकों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। होटल, मैरेज हॉल और धर्मशाला आदि की भी बुकिंग चल रही है।
इस बाबत मधेपुरा के मकदमपुर निवासी पंडित पवन झा ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जून महीने तक लगातार विवाह के कई योग बन रहे हैं। इसके अलावे अन्य मांगलिक कार्य भी इस दौरान संचालित होते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से शादी-विवाह सहित सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। मिथिला पंचांग के अनुसार जनवरी माह के शेष बचे 15 दिनों में 10 दिन, फरवरी में 14 दिन, मार्च में 05 दिन, अप्रैल में 09 दिन, मई में 15 दिन एवं जून माह में 05 दिन शादी-विवाह का अच्छा मुहूर्त है।
इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में शादी-विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह मेंं भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं।
नवंबर माह में 14 दिन एवं दिसंबर 2025 में मात्र तीन दिन शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त इस प्रकार नए साल 2025 में कुल 75 दिन शादी विवाह के शुभ मुहूर्त है।
यह भी पढ़ें-
इस तारीख को खत्म होगा खरमास, मकर राशि में प्रवेश करेंगे भगवान भास्कर; शुरू होंगे शुभ कार्य
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।