Vivah Shubh Muhurat 2025: खरमास खत्म, कल से शुरू होंगे शुभ मुहूर्त के साथ मांगलिक कार्य; नोट करें तारीख
खरमास खत्म होते ही बुधवार से धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों की धूम शुरू हो जाएगी। विवाह के गीत गूंजेंगे और शहनाई की मधुर धुन सुनाई देगी। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरों तक वैवाहिक कार्यक्रमों की भरमार होगी। इस साल 76 से अधिक विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। पंडितों की भी काफी डिमांड है। पंडित ने कहा कि कल से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।

संवाद सूत्र, हेमजापुर (मुंगेर)। खरमास समाप्त होते ही बुधवार से धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों जैसे वैवाहिक कार्यक्रम, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश एवं जनेऊ संस्कार कार्यक्रम का भी श्री गणेश हो जाएगा। अब शहनाई के साथ विवाह के गीत भी गूंजेंगे। इन सभी धार्मिक और मांगलिक कार्यों के लिए लोग कल स तैयारियां शुरू कर देंगे। इसी के साथ खरमास के समाप्त होते ही नए कार्य की शुरुआत भी हो जाएगी।
गांव से लेकर शहर तक वैवाहिक कार्यक्रमों की भरमार होगी। शहर से लेकर गांव तक डीजे की डिमांड बढ़ चुकी है। वर और वधू पक्ष के लोग भी डीजे को जरूरी मान रहे हैं। हालांकि, प्रशासन के माध्यम से डीजे पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसकी डिमांड भी उसी अनुरूप में अधिक हो रही है। अंग्रेजी बैंड बाजा का किराया पांच हजार से लेकर 15 हजार तक है।
ग्रामीण क्षेत्र के शहनाईवादक मात्र सात हजार में ही पूरी रात मेहनत करने के लिए तैयार हो रहे हैं। आदिवासी ढोल- ढाक वाले भी अपने-अपने ढंग से किराया तय करने में जुटे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टेंट वाले भी परेशान नजर आ रहे हैं। कई जगह से एक साथ ऑडर आने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। टेंट संचालक श्रवण कुमार ने बताया कि कई जगह से बुकिंग होने पर सामान जताने में भी दिक्कत हो रही है।
मैरिज हॉल और होटलों की बुकिंग
विवाह समारोह आयोजन के लिए लोग अपनी अपनी हैसियत के अनुसार मैरिज हॉल और होटल की बुकिंग कर रहे हैं।
मैरिज हॉल संचालक रवि किशन ने बताया कि एक माह पहले से ही उनका हॉल बुक हो गया है और लगातार अभी भी बुकिंग जारी है। इन जगहों पर साफ-सफाई के साथ सजाने संवारने का काम भी शुरू है।
गांव के विवेक कुमार ने कहा कि उनकी बेटी की शादी है वह गांव में ही शादी समारोह आयोजित करने की सोच रहे हैं। सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। शादी-ब्याह के आयोजन को लेकर गांव में एक अलग ही माहौल बन रहा है।
पंडित जी भी डिमांड पर
विवाह समारोह में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और वर-वधू को शादी के बंधन में बंधने वाले पंडित जी भी काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। दुर्गापुर के पंडित राम प्रताप मिश्रा, लगमा के गोरेलाल मिश्र, और अनिल मिश्रा ने बताया कि जनवरी माह में विवाह की कई शुभ तिथियां है और ऐसे में वे लोग काफी व्यस्त हो जाएंगे। कई घरों में उन्हें शादी करवाने जाना है, इसलिए वे लोग जल्दी से अपना-अपना काम निपटा रहे हैं।
पंडित ने कहा कि 14 जनवरी को सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं। कल से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। इस साल 76 से अधिक विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
पंचांग क्या कहती है?
- भारतीय पंचांग के मुताबिक, जनवरी माह में 10 दिन फरवरी में 17, मार्च में 04, अप्रैल में 07, मई माह में 17, जून में 06, नवंबर माह में आठ, दिसंबर में 08 दिन शुभ विवाह मुहूर्त है।
- हालांकि, अलग-अलग पंचांगों में शुभ तिथियां में परिवर्तन संभव हो सकता है। वर-वधू पक्ष के लोग अपने-अपने ढंग से शुभ तिथियां को तय कर रहे हैं।
- इस बीच चार माह जुलाई अगस्त सितंबर और अक्टूबर में हरि शयन के चलते मांगलिक और धार्मिक कार्य नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर करें इन विशेष चीजों का दान, प्रसन्न होंगे सूर्य और शनि देव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।