Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saharsa To New Delhi Train : सहरसा और नई दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग और रूट

    Updated: Mon, 06 May 2024 08:21 PM (IST)

    Summer Special Train बिहार जाने और वहां से देश की राजधानी दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने गर्मी के मौसम में यहां से विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके तहत सहरसा से नई दिल्ली जाने के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से होते हुए नई दिल्ली की ओर जाएगी। इसमें थर्ड एसी के 16 कोच होंगे।

    Hero Image
    Saharsa New Delhi Train : सहरसा और नई दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग और रूट

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Train News : यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 04074/04073 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते परिचालित होगी।

    ट्रेन संख्या 04074 नई दिल्ली-सहरसा समर स्पेशल 9 से 30 मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नई दिल्ली से रात्रि 08:50 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    वापसी में, ट्रेन संख्या 04073 सहरसा-नई दिल्ली समर स्पेशल 7 मई से 1 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सहरसा से सुबह 05:30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-दिल्ली के लिए चलेगी समर स्पेशल

    ट्रेन संख्या 04044/04043 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल हाजीपुर-पाटलिपुत्र- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-लखनऊ के रास्ते परिचालित होगी।

    ट्रेन संख्या 04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 7 से 28 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को दिल्ली से रात्रि 07:40 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05:00 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात्रि 07:40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

    वापसी में, ट्रेन संख्या 04043 मुजफ्फरपुर-दिल्ली समर स्पेशल 8 से 29 मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 10:30 बजे खुलकर अगले दिन रात्रि 11:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे।

    यह भी पढ़ें

    Muzaffarpur Delhi Train: मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें टाइम टेबल

    Bhagalpur News: भागलपुर-नई दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पढ़े स्टॉपेज,रूट और टाइमिंग के बारे में सबकुछ यहां

    IRCTC: मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण से दिल्ली जाना हुआ आसान! आनंद विहार के लिए Summer Special Train चला रहा रेलवे

    कोडरमा के रास्‍ते चल पड़ीं छह समर स्‍पेशल ट्रेनें, झारखंड के इन बड़े स्‍टेशनों पर होगा ठहराव; फटाफट करें बुकिंग

    धनबाद, गोमो, कोडरमा और गया के रास्ते हावड़ा-इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें टाइमिंग और रूट