Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर-नई दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पढ़े स्टॉपेज,रूट और टाइमिंग के बारे में सबकुछ यहां

    Bhagalpur News भागलपुर और नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल चलाई जाएगी। दोनों तरफ से यह समर स्पेशल आठ-आठ फेरे लगाएगी। टिकट की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने दी। इस ट्रेन के आने से गर्मी में भीड़-भाड़ से लोगों को निजात मिलेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने दी।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 05 May 2024 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर-नई दिल्ली के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur to Delhi Special Train: भागलपुर और नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल चलाई जाएगी। दोनों तरफ से यह समर स्पेशल आठ-आठ फेरे लगाएगी। टिकट की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइमिंग और रूट

    सीपीआरओ के अनुसार 04022 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर समर स्पेशल 06 मई और 30 तारीख के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 1:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 04021 अप भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल मई और 31 तारीख के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को भागलपुर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर होगी स्टोपेज

    इस ट्रेन का दोनों ओर से सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में वातानुकूलित सुविधा होगी।  04021 भागलपुर-नई दिल्ली समर स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

     उधर, 06 मई को 09168 भागलपुर-दाहोद समर स्पेशल चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से शाम 5:00 बजे भागलपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर ढाई बजे दाहोद पहुंचेगी। यह ट्रेन सुल्तानगंज और जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी।

    यह भी पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार तो ऐसे न थे! मुस्लिम वोट बैंक पर आरजेडी को खूब सुनाया; सियासत तेज

    Tejashwi Yadav: दर्द से कराह रहे तेजस्वी ने दिया भावुक संदेश, हेल्थ पर दी ताजा जानकारी; क्या आज करेंगे रैली?