Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC: मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण से दिल्ली जाना हुआ आसान! आनंद विहार के लिए Summer Special Train चला रहा रेलवे

    Updated: Fri, 03 May 2024 04:43 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने मुजफ्फरपुर से एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से ट्रेनों में हो रही भारी से यात्रियों को राहत मिलेगी। इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए रेलवे अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर और पश्चिमी चंपारण से दिल्ली जाना हुआ आसान। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी ,नरकटियागंज। भारतीय रेलवे नरकटियागंज रेलखंड से होकर चलने वाली दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। इन दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है।

    गाड़ी संख्या 05219 एवं गाड़ी संख्या 05220 दो ट्रिप मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार जाएगी और आएगी। ट्रेन का परिचालन 4 मई से लेकर 12 मई के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन नरकटियागंज में देर शाम 9:15 बजे पहुंचेगी।

    इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05251 एवं 05252 का परिचालन भी नरकटियागंज रेलखंड से किया जाएगा। यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलेगी। इसका परिचालन 8 मई से लेकर 16 मई के बीच किया जाएगा। यह गाड़ी भी 9:15 बजे देर संध्या में नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी।

    बता दें कि इस गाड़ी के परिचालन से उत्तर बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन के परिचालन से बिहार के मुजफ्फरपुर और पूर्वी पश्चिमी चंपारण व अन्य जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

    सहरसा-नई दिल्ली के बीच 4 से चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

    यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। सहरसा एवं पटना से नई दिल्ली और धनबाद के रास्ते हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी।

    रेलवे अधिकारी ने बताया कि 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चार मई को सहरसा से सात बजे प्रस्थान कर खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी।

    यह भी पढ़े: तेजस्वी ने तीसरे चरण तक कर डाली 90 चुनावी सभा, फिर भी क्यों नहीं दिखा कांग्रेस का कोई कद्दावर नेता

    बिहार BJP को नहीं भाया राहुल गांधी का रायबरेली जाना, इन दो कद्दावर नेताओं ने दिखा दिया आईना