Bihar Politics: महागठबंधन की अगली बैठक कब होगी? बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताई फाइनल डेट
बिहार में महागठबंधन की अगली बैठक 18 मई को पटना में होगी। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावारू ने बताया कि बैठक में सभी सहयोगी दल शामिल होंगे और जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय पर चर्चा करेंगे। INDIA गठबंधन 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार में महागठबंधन की अगली बैठक 18 मई को पटना में होगी। बैठक में महागठबंधन के सभी सहयोगी दल चुनाव की तैयारियों समेत अन्य मसलों पर आपस में चर्चा करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को पटना पहुंचे कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्लावारू ने दी।
महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को
अल्लावारू ने कहा कि अभी चुनाव की घोषणा में देरी है इसके पूर्व हमारी बैठकें चलती रहेंगी। इसी कड़ी में हमारी चौथी बैठक 18 मई को प्रस्तावित है।
अल्लावारू ने कहा कि आइएनडीआइए 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी यह बड़ा मसला नहीं है।
इधर कांगेस से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय के लिए यह बैठक बुलाई गई है। जिसमें सभी दलों के नेता और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले भाजपा-जदयू को एकसाथ लगा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो बड़े नेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।