Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले भाजपा-जदयू को एकसाथ लगा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो बड़े नेता

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:24 PM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस में बुधवार को एक मिलन समारोह में भाजपा नेता अनिल सिंह और जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव शंभू पटेल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि नए लोगों के आने से संगठन मजबूत होगा और पार्टी अपनी नीतियों और कार्यों को सभी तबकों तक पहुंचा सकेगी। यह आयोजन सदाकत आश्रम में हुआ।

    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस की ओर से बुधवार को सदाकत आश्रम में आयोजित एक मिलन समारोह में चंडी से दो बार के पूर्व विधायक और भाजपा नेता अनिल सिंह और जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव व एमएलए प्रत्याशी शंभू पटेल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। राजेश राम ने इस दौरान कहा कि नए लोगों के पार्टी में आने से संगठन मजबूत होगा और सभी तबके तक पार्टी अपनी नीतियां और कार्यो को पहुंचा सकेगी।

    मिलन समारोह में अनिल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इसमें अमीरों का विकास हो रहा है। मध्य वर्ग और गरीब तबके के लोग पिस रहे हैं। गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस दल में रहना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा था।

    क्या बोले शंभू पटेल?

    शंभू पटेल ने कहा कि जदयू में रहकर जनसेवा नहीं हो सकती। पार्टी अपने मूल विचारधारा से भटक चुकी है। इसलिए कांग्रेस से जुड़ समाज सेवा का निर्णय लिया है।

    मिलन समारोह में ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद, मोतीलाल शर्मा, जीतेन्द्र गुप्ता, राजेश राठौड़, मंजीत आनंद साहू, सौरभ सिन्हा, कुमार आशीष सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश के बेटे ने जनता के सामने रख दी सारी बात, निशांत बोले- मेरे पिता...