Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: राष्ट्रपति भवन में विशेष अतिथि होंगे उत्कर्ष और दीपशिखा, बोले- बिहार के लिए गर्व का विषय

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:13 PM (IST)

    गया की दीपशिखा और छपरा के उत्कर्ष आनंद को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम के तहत चयनित दीपशिखा की पुस्तक का विमोचन शिक्षा मंत्री ने किया था। उत्कर्ष आनंद ने गांधी भगत के साथी रामबिनोद सिंह पुस्तक लिखी है। दीपशिखा ने अपनी किताब में महिलाओं की स्थिति का वर्णन किया है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति भवन में विशेष अतिथि होंगे उत्कर्ष और दीपशिखा। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। गया की दीपशिखा और छपरा के उत्कर्ष आनंद को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

    प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम के तहत चयनित दीपशिखा की पुस्तक ‘भारतीय लोकतंत्र में आधी आबादी’ का इसी वर्ष फरवरी में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड बुक फेयर में विमोचन शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने किया था।

    उत्कर्ष आनंद ने ‘गांधी भगत के साथी रामबिनोद सिंह’ पुस्तक लिखी है। कार्यक्रम में पीएम युवा के 100 लेखकों को आमंत्रित किया गया है।

    दीपशिखा ने बताया कि नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से मिले मेल से उन्हें यह जानकारी मिली। उन्होंने अपनी किताब में लोकसभा, विधानसभा व पंचायती राज में महिलाओं की स्थिति बयां की है।

    उत्कर्ष आनंद ने कहा कि यह आमंत्रण पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है। इससे परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं। 

    यह भी पढ़ें- बिपार्ड गया कैंपस को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र, गुणवत्ता प्रशिक्षण में इंस्टीट्यूट ने स्थापित किए मानक

    यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Bharti: बिहार में फिर आ रही टीचरों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर बहाली का रास्ता साफ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें