Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपार्ड गया कैंपस को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र, गुणवत्ता प्रशिक्षण में इंस्टीट्यूट ने स्थापित किए मानक

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:02 PM (IST)

    बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (बिपार्ड) गया कैंपस को भारतीय रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स द्वारा ISO 90012015 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान बिपार्ड की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की श्रेष्ठता और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली की आधिकारिक मान्यता है। बिपार्ड गया कैंपस के महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर के नेतृत्व में संकाय सदस्यों और प्रशिक्षण स्टाफ ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है।

    Hero Image
    बिपार्ड अपनी स्थापना से ही बिहार में प्रशासनिक और ग्रामीण विकास प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र रहा है।

    डिजिटल टीम, पटना। बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट (बिपार्ड) गया कैंपस को भारतीय रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स द्वारा ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। यह सम्मान बिपार्ड की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की श्रेष्ठता और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली की आधिकारिक मान्यता है। यह प्रमाणपत्र 10 अगस्त 2028 तक मान्य रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपार्ड गया कैंपस के महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर, जो बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग तथा खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं, के नेतृत्व में संकाय सदस्यों और प्रशिक्षण स्टाफ ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है। यह सफलता बिहार सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के सतत मार्गदर्शन और सहयोग का परिणाम है।

    बिपार्ड अपनी स्थापना से ही बिहार में प्रशासनिक और ग्रामीण विकास प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र रहा है। हाल के वर्षों में, संस्था ने आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों, तकनीक-आधारित शिक्षण, और व्यवहारिक प्रशासनिक कौशल के विकास पर विशेष बल दिया है। जनवरी 2025 में, गया कैंपस में आयोजित ‘मिशन कर्मयोगी’ कार्यशाला में देशभर के 17 राज्यों से वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारियों की भागीदारी हुई थी, जिससे बिहार की क्षमता निर्माण पहलों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।

    संस्थान समय-समय पर प्रशासनिक सेवा, पुलिस, पंचायत, शिक्षा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए नेतृत्व विकास, सुशासन, वित्तीय प्रबंधन, और जन-केंद्रित प्रशासन जैसे विषयों पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। बिपार्ड के प्रयासों से प्रशिक्षु अधिकारियों में न केवल दक्षता बढ़ी है, बल्कि उनमें संवेदनशीलता, जवाबदेही और परिणामोन्मुख कार्यशैली भी विकसित हुई है।

    इस अवसर पर महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर ने कहा कि यह प्रमाणपत्र बिपार्ड टीम के सामूहिक प्रयास, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य बिहार के प्रशासनिक तंत्र को और अधिक कुशल, संवेदनशील और उत्तरदायी बनाना है, ताकि जनता को बेहतर सेवा मिल सके।

    इस सम्मान के साथ, बिपार्ड, गया कैंपस ने न केवल बिहार बल्कि देश के अन्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है। यह राज्य के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है, जो प्रशासनिक उत्कृष्टता और सुशासन की दिशा में एक और मजबूत कदम है।