Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Bharti: बिहार में फिर आ रही टीचरों की बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पदों पर बहाली का रास्ता साफ

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:17 PM (IST)

    बिहार के सरकारी स्कूलों में चौथे चरण के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज हो गई है। शिक्षा विभाग ने रोस्टर क्लियरेंस की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है जिसके तहत 50 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी। रिक्त पदों का आकलन पूरा हो चुका है और सितंबर तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

    Hero Image
    बिहार में होगी टीचरों की भर्ती। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में चौथे चरण (टीआरई-फोर) की शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी अधियाचना इस माह के अंत तक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेजी जाएगी।

    इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सोमवार से रोस्टर क्लियरेंस की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी। टीआरई-फोर में 50 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

    इसके उपरांत टीआरई-फाइव में बचे पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसकी पुष्टि करते हुए शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिक्षक पद संबंधी रिक्तियों के मामले में रोस्टर क्लियरेंस अगले सप्ताह तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद शिक्षक नियुक्ति हेतु अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के मुताबिक चौथे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति की तैयारी में तेजी इसलिए भी आई है कि रिक्त पदों का आकलन का काम पूरा हो चुका है।

    रोस्टर क्लियरेंस के लिए भेजा गया संदेश

    सप्ताह भर में रोस्टर क्लियरेंस के लिए जिलों को निर्देश भेजा गया है। अब रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्तियां भेजने में जिलों को एक सप्ताह का समय लगेगा।

    रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्तियां आते ही चौथे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी जाएगी। इसके मद्देनजर यह माना जा रहा है कि सितंबर में चौथे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। चौथे चरण में उन सीटों पर नियुक्ति की तैयारी है, जो खाली रह गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    BPSC Bharti 2025: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की होगी नियुक्ति, आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट