प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खुशखबरी, पब्लिक वैक्सीनेशन के लिए लॉन्च हुआ U-WIN Portal; ऑनलाइन मिलेगा अप्वाइंटमेंट
बिहार में कोविड-19 टीकाकरण के लिए शुरू किया गया यू-विन पोर्टल (U WIN Portal) अब सार्वजनिक टीकाकरण के लिए लॉन्च हो गया है। इस पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाएं और बच्चे 12 प्रकार के टीकों के लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यू-विन पोर्टल पर टीकाकरण किए गए महिला-बच्चों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। कोविड-19 (Coronavirus) के दौरान टीकाकरण के लिए तैयार किए गए यू-विन पोर्टल (U-WIN Portal) को सरकार ने सार्वजनिक टीकाकरण के लिए लॉन्च कर दिया है। यू-विन के जरिये अब गर्भवती स्त्री या बच्चे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए 12 प्रकार के टीके के लिए मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे और टीके लगवा सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिहार में पोर्टल लॉन्च होने के बाद से अब तक 1.51 करोड़ लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।
क्या है यू-विन पोर्टल?
यू-विन पोर्टल मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म के जरिये निबंधन के बाद डीपीटी, पोलियो, खसरा, रूबेला, बाल अवस्था में होने वाला गंभीर किस्म काटीबी, रोटावायरस, डायरिया, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप -बी, न्यूमोकोकल के कारण होने वाला निमोनिया का मुफ्त टीकाकरण करा सकते हैं।
टीकाकरण का सर्टिफिकेट भी मिलेगा
बिहार के कई जिलों में तो इस पोर्टल के माध्यम से लोग जेई टीका के लिए भी निबंधन करा रहे हैं। इतना ही नहीं, अभिभावक अपने बच्चे के टीकाकरण का ई-टीकाकरण प्रमाणपत्र भी इस पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
यू-विन पोर्टल की एक विशेषता यह भी होगी कि इस पर टीकाकरण किए गए महिला-बच्चों का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा। सरकार टीकाकरण की अगली तिथि की जानकारी देने के लिए पोर्टल की मदद से मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भी भेज सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।