Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी के साथ नई स्ट्रेटजी बना रहे बिहार के 2 लड़के, उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बन गई सहमति

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:43 PM (IST)

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में विपक्ष एकजुट हो गया है। राहुल गांधी के आवास पर हुई आईएनडीआईए नेताओं की बैठक में इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाने और चुनाव आयोग के समक्ष प्रदर्शन करने पर सहमति बनी। नेताओं ने संसद में भी इसे पुरजोर तरीके से उठाने का फैसला किया।

    Hero Image
    एसआईआर पर राहुल गांधी के साथ आंदोलन की रणनीति बना रहे तेजस्वी व सहनी

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष लामबंद हो गया है। अब इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बननी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआईआर के मसले पर गुरुवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर आईएनडीआईए नेताओं का जुटान हुआ। बिहार से बैठक में राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी समेत वाम दलों के नेता शामिल रहे।

    पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर आपसी संवाद कर इस मसले को जनता की अदालत में ले जाने पर सहमति बनाई। एसआइआर के मुद्दे पर आईएनडीआईए नेताओं ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के समक्ष प्रदर्शन करने पर भी सहमति बनाई।इसके साथ ही संसद में भी इस मसले को पुरजोर तरीके से उठाने पर सहमति बनी है।

    राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि भाजपा के इशारे से चुनाव आयोग लोगों से उनके मत का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहा है। आयोग का यह कदम बताता है कि देश की संवैधानिक संस्थाएं कैसे सत्ता के अधीन हो चुकी हैं।

    बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी आईएनडीआईए नेताओं ने आपसी सहमति बनाई। यहां बता दें कि राहुल गांधी की ओर से आज की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव दोपहर को सेवा विमान से दिल्ली पहुंचे।

    वीआईपी नेता मुकेश सहनी को दोपहर करीब एक बजे राहुल गांधी की ओर से फोन कर दिल्ली पहुंचने का आग्रह किया गया जिसके बाद वे शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली पहुंचे। वाम दलों के नेता पहले से दिल्ली में थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा 17 अगस्त से, सासाराम से होगी शुरुआत

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस में ट्रांसफर हो गए मांझी की पार्टी के दिग्गज नेता, चुनाव से पहले बढ़ी हलचल