Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी की सलाह पर तेज प्रताप बोले- हम यहीं ठीक हैं, पटना की सड़कों पर दिखा लालू के लाल का स्‍वैग

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Wed, 17 Dec 2025 03:49 PM (IST)

    बिहार के राजनीतिक गलियारों में, मुकेश सहनी की सलाह के बाद तेज प्रताप यादव का बयान चर्चा में है। तेज प्रताप ने कहा कि वे पटना में ही ठीक हैं। इसके बाद ...और पढ़ें

    Hero Image

    जन्‍मदिन समारोह में दिखे तेज प्रताप यादव, मुकेश सहनी व राजेश राम।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। RJD सुप्रीमो के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्‍वी यादव चर्चा में हैं। यूरोप टूर पर गए तेजस्‍वी यादव को भाजपा ने लापता बता दिया है। इधर तेज प्रताप यादव अपने स्‍वैग के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी स्‍पोर्ट्स बाइक पर पटना की सड़कों पर फर्राटा भरते उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे हरे रंग की बाइक पर किसी राइडर की तरह दिख रहे हैं। 

    Tej 1

    मुकेश सहनी ने कहा-मुंबई घूमकर आइए 

    तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी की नसीहत को नकारते सुनाई दे रहे हैं। यह वीडियो पटना के ही किसी जन्‍मदिन समारोह का है। 

    इसमें मुकेश सहनी, तेज प्रताप यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश राम के बीच बातचीत हो रही है। मुकेश सहनी ने तेज प्रताप को सलाह दी क‍ि एक बार मुंबई घूमकर आइए।

    तेज प्रताप तपाक से कहते हैं, हम बिहार में ही ठीक हैं। आप लोग घूमने जाइए। राजेश राम भी ठहाके लगाते उनका समर्थन करते हैं। वीडियो में तेज प्रताप यह भी कहते हैं क‍ि छोटा भाई तो घूमने गया ही है।

    यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने फिर बढ़ाई सियासी हलचल, बोले- 2 राज्य में चुनाव लड़ूंगा और बहन को सुरक्षा दो

    यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में हार के बाद क‍िस खुशी में जश्‍न मनाने लगे तेज प्रताप यादव; केक काट क‍िया सेलिब्रेशन

    tej 2

    भाजपा ने तेजस्‍वी पर क‍िया तंज

    इधर भाजपा और जदयू ने विधानसभा के नेता प्रत‍िपक्ष तेजस्‍वी यादव पर तंज कसा है। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर उनकी तस्‍वीर लगाकर लिखा है-नौवीं फेल कहां है।

    बता दें कि लंबे समय बाद तेजस्‍वी यादव के एक्‍स हैंडल से मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर सरकार को घेरा गया है। उसपर यह भी लिखा है कि राजद की जांच टीम वहां जाएगी।
    गौरतलब है कि तेजस्‍वी यादव विधानसभा सत्र के बीच ही बिहार छोड़कर चले गए थे। बाद में खबर आई कि वे पत्‍नी व बच्‍चों के साथ यूरोप टूर पर गए हैं।
    सत्‍ता पक्ष ने इस मामले पर जमकर हमला किया। वहीं महागठबंधन के नेता इसे निजी जिंदगी बताकर बचाव की मुद्रा में दिखे।

    यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: क्‍या यूरोप से लौट गए तेजस्‍वी यादव? नीतीश सरकार पर क‍िया करारा हमला, NDA के शासनकाल पर कही ये बात