Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: पहले दी थी बुखार छुड़ाने की धमकी, अब तेज प्रताप को सम्राट से लग रहा डर

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 03:40 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री को धमकी देने वाले विधायक तेज प्रताप यादव ने अब उनसे डरने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से कहा कि सम्राट चौधरी कब क्या करवा दें पता नहीं। विधानसभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच हुई झड़प के बाद तेज प्रताप ने चौधरी का बुखार छुड़ाने की बात कही थी। पारिवारिक विवादों के बीच तेज प्रताप ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य रखा है।

    Hero Image
    पहले दी थी बुखार छुड़ाने की धमकी, अब तेज प्रताप को सम्राट से लग रहा है डर

    राज्य ब्यूरो, पटना। चार दिन पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बुखार छुड़ा देने की धमकी देने वाले विधायक तेज प्रताप यादव को अब डर लग रहा है। वह भी किसी और से नहीं, सम्राट चौधरी से लग रहा है। उन्होंने सोमवार को कुछ मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा-हमको सबसे ज्यादा डर सम्राट चौधरी से लगता है। कब, कहां, क्या करवा दे, पता नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी 24 जुलाई को विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच तीखी झड़प हुई थी। उस समय तेज प्रताप विधानसभा में नहीं थे। झड़प की खबर मिलने के बाद तेज प्रताप ने कहा कि उस क्षण में विधानसभा में रहता तो सम्राट चौधरी का बुखार छुड़ा देता।

    लालू ने किया था पार्टी से अलग

    एक महिला के साथ वीडियो प्रसारित होने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से अलग कर दिया है। वह स्वयं भी राजद की राजनीति में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

    उन्होंने विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा कर दी है। राजद के प्रिय हरे रंग से भी अलग कर लिया है। वह हरा के बदले पीले रंग की टोपी पहनने लगे हैं, लेकिन परिवार के प्रति उनका मोह बना हुआ है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाना उनका लक्ष्य है।

    यह पहला अवसर है, जब तेज प्रताप ने बताया कि उन्हें भी डर लगता है। इससे पहले कई लोग उनके डर से पार्टी छोड़ चुके हैं। अभी हाल में ही उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को पागल करार दिया था।

    कहा कि मंडल का मानिसक आरोग्यशाला में इलाज होना चाहिए। इलाज का खर्च हम देंगे। उनपर एक राजद कार्यकर्ता ने घर में बंद कर पिटाई का भी आरोप लगाया था।

    तेज प्रताप ने कहा कि विधानसभा में सम्राट चौधरी जिस तरह तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए थे, हम उसी से डर रहे हैं। उन्होंने कहा- हम यहां बैठे हैं। हमारे ऊपर बम फिंकवा दे तो...।

    यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav को पार्टी और परिवार से निकलवाने की किसने रची साजिश, मुजफ्फरपुर की सभा में सबकुछ साफ-साफ बताया

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'चिराग को कुर्सी प्यारी, बिहार की...', तेजस्वी के चिराग पर पलटवार को लेकर गरमाई सियासत