Tej Pratap Yadav को पार्टी और परिवार से निकलवाने की किसने रची साजिश, मुजफ्फरपुर की सभा में सबकुछ साफ-साफ बताया
Bihar Politics पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने बोचहां में जनसंवाद के दौरान राजद नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ पार्टी और संगठन उन्हें परिवार और पार्टी से अलग करने की लगातार साजिश कर रहे हैं। तेजप्रताप ने कहा कि वर्तमान में राजद में गरीबों और कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है और बिहार में अपराध बढ़ रहा है।

संवाद सहयोगी, बोचहां (मुजफ्फरपुर)। Bihar Politics: सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ दल और संगठन उन्हें पार्टी व परिवार से बेदखल करने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। जिस पार्टी को लालू यादव ने खून-पसीने से सींचा, आज उसमें गरीबों और आम कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं हैं।
तेजस्वी के आसपास के लोग कर रहे षड्यंत्र
टीम तेज प्रताप की ओर से रविवार रात बोचहां में आयोजित जनसंवाद में उन्होंने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आसपास ऐसे बाहरी लोगों का घेरा बना दिया गया है, जो पार्टी और परिवार से उन्हें बेदखल करने की साजिश रच रहे हैं। इसके साथ-साथ बीजेपी व आरएसएस पर भी इस तरह के षड्यंत्र करने का आरोप लगाया।
राज्य में कोई सुरक्षित नहीं
तेज प्रताप ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। हर तरफ लूट, हत्या व दुष्कर्म हो रहे हैं। प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है। मौके पर टीम तेज प्रताप के विकास कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, दिनेश राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
लालू ने छह साल के लिए किया निष्कासित
विदित हो कि तेज प्रताप यादव को उनके पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 25 मई 2025 को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था। यह फैसला तेज प्रताप द्वारा अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद आया था। लालू यादव ने अपने फैसले की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर दी थी। उन्होंने बताया था कि तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
क्या कहा था लालू यादव ने:
- तेज प्रताप की गतिविधि, लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है।
- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करने से सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष कमजोर होता है।
तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया:
- राजनीतिक और निजी जीवन अलग होते हैं।
- तेज प्रताप अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
- लालू यादव ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हैं और न ही बर्दाश्त कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।