Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेज प्रताप ने लालू और राहुल गांधी को दिया ये ऑफर, तेजस्वी के बड़े भाई ने चली नई चाल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 10:45 PM (IST)

    पटना में तेज प्रताप यादव ने वीवीआईपी सहित पांच दलों के साथ गठबंधन करके बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने की घोषणा की। उन्होंने राजद और कांग्रेस को भी गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया। तेज प्रताप ने कहा कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे और एकजुटता उनकी ताकत है। वीवीआईपी अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने भी मिलकर चुनाव लड़ने और जीतने की बात कही।

    Hero Image
    तेज प्रताप ने लालू और राहुल गांधी को दिया ऑफर, तेजस्वी के बड़े भाई ने चली नई चाल

    जागरण संवाददाता, पटना। हसनपुर विधायक सह राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े पुत्र और तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में उतरने के लिए वीवीआईपी (विकास वंचित इंसान पार्टी) समेत पांच दलों के गठबंधन की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज प्रताप ने कहा कि हम वीवीआईपी के साथ मिलकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। कई लोग सोच रहे होंगे कि हम टूट जाएंगे, लेकिन हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है। हम जानते हैं कि हमें तोड़ने के लिए कई लोग मौजूद हैं,  मगर टीम तेजप्रताप को कई लोगों ने समर्थन दिया है।

    'दुख की घड़ी में जिन लोगों ने साथ दिया...'

    तेज प्रताप यादव ने कहा कि दुख की घड़ी में जिन लोगों ने साथ दिया है, वे हमारे लिए भगवान के समान हैं। वहीं,  वीवीआईपी अध्यक्ष प्रदीप निषाद ने कहा कि हम मिलकर बिहार चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

    तेज प्रताप का राजद-कांग्रेस को ऑफर

    तेज प्रताप ने लालू यादव और राहुल गांधी को साथ आने का ऑफर भी दिया। तेज प्रताप ने कहा कि यदि राजद व कांग्रेस भी "टीम तेज प्रताप" के साथ गठबंधन करना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे, क्योंकि हमारी लड़ाई सामाजिक है।

    तेजस्वी के बड़े भाई ने आगे कहा कि महुआ का उन्होंने विकास किया है, इसलिए वहीं से सामाजिक न्याय, सामाजिक हक व संपूर्ण बदलाव के लिए विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मौके पर राकेश कुमार, अवनीश कुमार, छोटे लाल सहनी, मोतीलाल राय, शंकर चौधरी, शिवेंद्र निषाद आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुआ ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार को लेकर किया बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी के प्लान में चेंज, अब 17 अगस्त से हो सकती है 'वोट अधिकार यात्रा'