Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: ईद पर मुसलमानों को पीएम मोदी ने दी सौगात, RJD और माले ने किया पलटवार

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 12:48 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के मौके पर देश के मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी देने की घोषणा की है जिसके तहत 32 लाख गरीब मुसलमानों को मदद दी जाएगी। इस घोषणा के बाद राजनीति शुरू हो गई है आरजेडी ने इसे पीएम मोदी का चुनावी पैंतरा बताया है। वहीं अब माले ने भी इसे लेकर हमला बोला है। आने वाले दिनों पर इसपर सियासत और तेज हो सकती है।

    Hero Image
    देश के मुसलमानों को पीएम मोदी ने दी सौगात (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुसलमान को सौगात-ए-मोदी देने की घोषणा की है। भाजपा की इस घोषणा के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। पक्ष और विपक्ष के नेता अपने तरीके से इसे लेकर बयान दे रहे हैं। बता दें कि इस योजना के जरिए 32 लाख गरीब मुसलमानों को मदद देने की बात कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजेडी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

    सौगात-ए-मोदी की घोषणा के बाद मंगलवार को विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय जनता दल के नेता व विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा,भाजपा की घोषणा चुनाव के पहले मुसलमानों को अपने तरफ करने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं।

    उन्होंने कहा कि भाजपा का काम देश मे लोगों को लड़ाना है। वह इसके अलावा कुछ और नहीं कर सकती है। उन्होंने इस घोषणा को पीएम मोदी का चुनावी पैंतरा बताया है।

    राजद के साथ ही भाकपा माले ने भी मोदी की सौगात-ए-मोदी घोषणा का विरोध किया है। भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों को ठग रहे हैं। वह उनका टारगेट कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि ठीक है आप सौगात देते हैं तो हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं लेकिन आपको मुसलमानों के प्रति अपना परसेप्शन बदलना होगा। वरना देश का मुसलमान हमेशा खुद को ठगा हुआ पाएगा।

    इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक लखिन्द्र पासवान ने कहा कि पीएम मोदी की घोषणा का सीधा मतलब मुसलमान और हिंदुओं को एकता के सूत्र में बांधना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 32 लाख से अधिक मुसलमान के लिए जो घोषणा की है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है।

    उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का एक ही फार्मूला है सबका साथ सबका विकास। भाजपा सरकार अपने इसी फार्मूले पर चल रही है और इसी कड़ी में सौगात-ए-मोदी का एलान किया गया है।

    क्या है सौगात-ए-मोदी योजना?

    सौगात ए मोदी योजना भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना है। अधिक जानकारी के लिए, आप एक सर्च इंजन पर खोज कर सकते हैं।

    इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने 32 लाख मुस्लिम परिवारों तक पहुंचने और 3 हजार मस्जिदों को सहयोग करने की योजना बनाई है। इस योजना को अब विपक्षी दल चुनावी पैंतरा बता रहे हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: इधर बिहार में कांग्रेस के अध्यक्ष बदले, उधर कन्हैया कुमार ने उठा दिया बड़ा मुद्दा

    Bihar Politics: इधर तेजस्वी उपचुनाव में बिजी, उधर मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान, RJD के लिए खतरे की घंटी?