Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: इधर बिहार में कांग्रेस के अध्यक्ष बदले, उधर कन्हैया कुमार ने उठा दिया बड़ा मुद्दा

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 11:57 AM (IST)

    कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार सीतामढ़ी के बैरगनिया में युवाओं के मुद्दों को उठा रहे हैं जो बिहार के लिए एक बड़ा मुद्दा है। कन्हैया कुमार ने कहा है कि उनकी यात्रा का चुनाव से संबंध यह है कि पार्टियों को नौजवानों और विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना होगा। उन्होंने घोषणापत्र बनाने वाली पार्टियों को भी नसीहत दी है।

    Hero Image
    कन्हैया कुमार ने उठाई पलायन की मांग (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बैरगनिया (सीतामढ़ी)। Bihar Political News Today: कांग्रेस पार्टी ने बिहार में अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। कांग्रेस ने कुटुंबा विधानसभा के विधायक राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। वहीं अखिलेश प्रसाद सिंह की छुट्टी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस बीच कन्हैया कुमार पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सीतामढ़ी के बैरगनिया में युवाओं के बड़े मुद्दे को उठा दिया है। उन्होंने ऐसे मुद्दे को उठाया जो कि बिहार के लिए बहुत बड़ा दर्द है।

    कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि इस यात्रा का चुनाव से इतना ही संबंध है कि कोई भी पार्टी कल जब घोषणा पत्र बनाने के लिए बैठेगी तो दिमाग में यह बात जरूर रहे कि नौजवानों और विद्यार्थियों की समस्याओं को प्रमुखता से नहीं उठाएंगे तो लोग हमें वोट नहीं देंगे।

    पलायन के कारण होली में हिंदू और ईद में मुस्लिम तकलीफ झेल रहे

    क्या हिंदू ,क्या मुस्लिम, क्या राजपूत, क्या ब्राह्मण, क्या ओबीसी, क्या दलित? बिहार में सभी पलायन का दंश झेल रहे हैं। पलायन के कारण होली में हिंदू और ईद में मुस्लिम तकलीफ झेल रहे हैं। बिहार में कोई ऐसी कम्युनिटी नहीं है जो पलायन का दंश नहीं झेल रहा हो।

    बिहार को पलायन के दंश से उबारना होगा

    हमें इस दंश से बिहार को उबारना होगा। वे गुरुवार को पदयात्रा के दौरान बैरगनिया में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कन्हैया कुमार ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद काली मंदिर में पूजा- अर्चना की।

    यहां के बाद सुप्पी प्रखंड के ढेंग में मीडिया से बातचीत की और रीगा होते हुए सीतामढ़ी पहुंचे। यहां मां जानकी के दरबार में मत्था टेका। यहां से यात्रा मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गई।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: इधर लालू से ED दफ्तर में पूछताछ, उधर मुकेश सहनी ने कर दी अलग तरह की मांग

    Bihar Politics: 'पति हटा तो आप CM बनीं', बिहार विधान परिषद में फिर भिड़े नीतीश कुमार और राबड़ी देवी