Bihar Politics: इधर लालू से ED दफ्तर में पूछताछ, उधर मुकेश सहनी ने कर दी अलग तरह की मांग
Bihar News विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के 42 प्रतिशत आरक्षण के फैसले पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और तेलंगाना के आरक्षण मॉडल को हर राज्य में जरूर लागू किया जाना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव जहां पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पहुंचे हैं, वहीं वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने आरक्षण को लेकर एक अलग तरह की मांग रख दी।
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे देश भर में तेलंगाना मॉडल लागू हो जिससे कि वंचितों और पिछड़ों को उनका हक मिलेगा।
मुकेश सहनी ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार के 42 प्रतिशत आरक्षण के फैसले पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है।
देशभर में तेलंगाना मॉडल लागू हो
मुकेश सहनी ने मांग करते हुए कहा कि पार्टी देशभर में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रही है और कहा कि तेलंगाना के आरक्षण मॉडल को हर राज्य में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के लोगों से वादा किया कि बिहार में हमारी सरकार बनते ही हम भी वंचितों और पिछड़ों को उनका हक, न्याय और आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
BJP आरक्षण विरोधी: मुकेश सहनी
बिहार में भी महागठबंधन की सरकार जब सत्ता में थी, तब भी जातीय आधारित गणना करवाकर आरक्षण का दायरा बढ़ाने का काम किया गया था, लेकिन आरक्षण विरोधी भाजपा की केंद्र की सरकार ने इसे नौवीं अनुसूची में नहीं डाला। इस कारण यह कोर्ट में उलझ गया है।
उन्होंने कहा कि वीआइपी तेलंगाना में आरक्षण के दायरे को बढ़ाने का स्वागत करती है और इसे हर हाल में सभी राज्यों में लागू करने की भी मांग करती है।
मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका
बता दें कि पिछले दिनों वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वे 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीटें सहयोगी दल के लिए छोड़ देंगे। हालांकि, अब चुनाव से पहले इस तरह की दावेदारी पर महागठबंधन के अन्य दलों का क्या जवाब आता है, यह देखने वाली बात होगी।
मुकेश सहनी के दावे में कितना दम है यह तो सीट बंटवारे के बाद ही पता चलेगा। इधर, कांग्रेस पार्टी ने भी अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है।
कांग्रेस ने सोची समझी रणनीति के तहत वंचित समुदाय से आने वाले नेता राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। वहीं, भूमिहार जाति से आने वाले अखिलेश प्रसाद सिंह की छुट्टी कर दी गई है
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।