Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rohini Acharya: आज दिल गर्व से भरा हुआ है...; रोहिणी आचार्य के घर लौटी खुश‍ियां, लालू के नाती से जुड़ी है खबर

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Mon, 05 Jan 2026 07:55 PM (IST)

    रोहिणी आचार्य के घर खुशियां लौटी हैं क्योंकि उनके बेटे आदित्य ने प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वह दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बेटे आदित्‍य और पत‍ि के साथ रो‍हिणी आचार्य। एक्‍स

    ड‍िजि‍टल डेस्‍क, पटना। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य के घर काफी दिनों के बाद खुशियां लौटी हैं। यह मौका उन्‍हें उनके बड़े बेटे की वजह से म‍िला है। 

    बेटे की सफलता पर मां (रोहिणी आचार्य) गर्व महसूस कर रही हैं। दरअसल रोहिणी के बेटे ने प्री यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी कर ली है और वे बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए गए हैं।

    रोहिणी ने खुद अपने एक्‍स हैंडल पर यह साझा किया है। तस्‍वीर और वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा है-"आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- कौन है रो‍ह‍िणी आचार्य के निशाने पर? RJD सुप्रीमो की पुत्री ने थामी बंदूक, कहा-सही-गलत पहचानने...

    दो वर्ष की मिलिट्री ट्रेनिंग पर गया आदित्‍य 

    आज अपनी प्री - यूनिवर्सिटी ( Pre - University ) की पढ़ाई पूरी करने के बाद 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य 2 साल की Basic Military Training के लिए गया है। 

    आदित्य .. तुम बहादुर , साहसी और अनुशासन के साथ रहने वाले हो, जाओ कमाल कर दिखाओ , हमेशा याद रखना जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं .. हम सबों का सारा प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है।" 

    यह भी पढ़ें- दही-चूड़ा भोज से म‍िटेगी तेजस्‍वी-तेज प्रताप की दूरी; JNU में पीएम के ख‍िलाफ नारेबाजी पर नाराज हुए लालू के लाल

    ममता बनर्जी को बताया मजबूती की मिसाल 

    सोशल मीडिया पर एक्‍ट‍िव रहने वालीं रोहिणी अक्‍सर समकालीन विषयों पर पोस्‍ट करती रहती हैं। इससे पूर्व उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जन्‍मदिन की बधाई दी। उन्‍हें मजबूती की मिसाल और प्रेरणास्रोत बताया है। 

    इसके अलावा एक दिन पहले सावित्रीबाई फुले की जयंती पर भी उन्‍होंने पोस्‍ट किया था। उसमें उन्‍होंने मह‍िलाओं का महत्‍व बयां किया था। 

    रोहिणी ने लिखा-"खुशी हुई देखकर कि कल पूरा देश सावित्रीबाई फुले की जयंती मना रहा था। कहीं पढ़ी थी सावित्री माई कहती हैं क‍ि स्त्री को नीचा दिखाकर जो मर्द ऊँचा लगता है, वह असल में खड़ा नहीं, टिका हुआ है।

    और ऐसे टिके हुए तिनकों को बरगद समझने वालों के लिए उन्होंने कहा था “स्त्री को पापी बताने वाला समाज, अपने पाप छुपाना चाहता है।”