Bihar Politics: 'अगर मंदिरों में पूजा-पाठ से ही...', अयोध्या का जिक्र कर Lalu Yadav के करीबी ने ये क्या बोल दिया
लालू यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। शिवानंद तिवारी ने कहा है कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि अयोध्या का राम मंदिर चार्टर हवाई जहाज वालों के लिए है। तिवारी ने यह भी कहा कि मंदिरों में पूजा-पाठ से समस्या का समाधान होता तो बहुत पहले ही राम राज्य आ चुका होता।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लालू यादव के करीबी वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी अब बेमानी हो चुकी है। जनता जान चुकी है कि ऊंची आवाज में बोल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खोखले दावे कर रहे हैं। वे इसी के सहारे चुनाव की वैतरणी पार करना चाहते हैं।
शिवानंद तिवारी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि 2014 में मोदी ने कौन कौन सी गारंटी दी थी, उनमें से कोई एक भी गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा एक अनुमान के मुताबिक हमारे देश में 10 लाख मंदिर हैं। इनमें से सौ मंदिर ऐसे होंगे जिनका साल का चढ़ावा भारत सरकार के बजट के योजना व्यय के बराबर होता है।
'अकेले अयोध्या में सात हजार मंदिर हैं'
उन्होंने कहा कि अकेले अयोध्या में लगभग सात हजार मंदिर हैं। अगर मंदिरों में पूजा पाठ से समस्या समाधान हो जाता तो यहां बहुत पहले ही राम राज्य आ गया होता। उन्होंने कहा कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि अयोध्या का राम मंदिर चार्टर हवाई जहाज वालों के लिए है।
'मोदी ने आमदनी दोगुनी करने की गारंटी दी थी'
शिवानंद ने कहा कि देश में लगभग 70 करोड़ लोग कृषि कार्य में लगे हैं। मोदी ने उनकी आमदनी दोगुनी करने की गारंटी दी थी, लेकिन वही किसान आज अपनी समस्या के लिए जूझ रहे हैं। वे फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य मांग रहे हैं तो बदले में उन पर ड्रोन से अश्रु गैस के गोले दागे जा रहे हैं।
राजद नेता ने कहा कि मोदी देश में घूम घूम कर मंदिरों का उद्घाटन, शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन इससे किसानों, युवजनों और देश की गरीब जनता का पेट भरने वाला नहीं। लोग मंदिरों के पीछे की राजनीति को समझने लगे हैं। इसका एहसास मोदी जी को हो गया है, इसीलिए उनकी भाषा में आजकल बेबसी का स्वर सुनाई देने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।