Tejashwi Yadav: 'जिसने बाप को जेल में बंद किया, उसी के साथ...', नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर तीखा हमला
नीतीश कुमार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने उनके बाप (लालू प्रसाद) को जेल में बंद किया उनके साथ ही चले गए। ये लोग बोलते कुछ हैं और कर्म कुछ करते हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि नौवीं कक्षा फेल बड़ा क्रांतिकारी बना फिर रहा है।
राज्य ब्यूरो, पटना। ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना ही उन पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि पिता लालू प्रसाद नहीं, बल्कि नीतीश कुमार की कृपा से दो बार उपमुख्यमंत्री बने। नौवीं कक्षा फेल बड़ा क्रांतिकारी बना फिर रहा है। लालू की कृपा से उनकी मां जरूर मुख्यमंत्री बनीं।
'कांग्रेस ने बाप को जेल में बंद किया उसी के साथ चले गए'
बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने आगे कहा कि 10-15 दिन पहले महागठबंधन की जब सरकार थी तब चार लाख नौकरी दी गई तो उसका श्रेय ये लोग ले रहे हैं और बिजली कंपनी जब फायदे में आई तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री जी को नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने उनके बाप (लालू प्रसाद) को जेल में बंद किया उनके साथ ही चले गए। ये लोग बोलते कुछ हैं और कर्म कुछ करते हैं।
उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा की दूसरी पाली में ऊर्जा विभाग की अनुदान मांग पर सरकार का पक्ष रख रहे थे। सदन में ऊर्जा, ग्रामीण विकास, गृह,सामान्य प्रशासन, भवन निर्माण, समाज कल्याण विभाग, मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन, अनसूचित जाति-जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, मंत्रिमंडल सचिवालय,निगरानी और निर्वाचन विभाग का बजट ध्वनि मत से पारित हो गया।
मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि बिहार देश का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है। नेपाल में थोड़ी भी बारिश हो तो राज्य की नदियों में बाढ़ आ जाती है। राज्य को इस स्थिति से निकालने के लिए विशेष राज्य या विशेष पैकेज की जरूरत है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की कृपा करें या विशेष पैकेज दें, ताकि बिहार का और विकास हो सके।
बिजली बिल जमा करने में गरीब नहीं, वीआइपी लोग गड़बड़ करते हैं
उन्होंने कहा कि गरीब लोग बिजली बिल निर्धारित समय पर जमा करते हैं। जबकि वीआइपी लोग ही गड़बड़ करते हैं। सिस्टम को ठीक करने के लिए कड़ाई की गई है। उन्होंने कहा कि बगल के राज्यों का बिजली बिल देखें और बिहार का बिजली बिल भी देंखे यदि अन्य राज्यों से बिजली बिल ज्यादा महंगा होगा तो निश्चित रूप से इसे हम सस्ता करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों पर एनटीपीसी का 3.5 लाख करोड़ बिजली का बकाया है, ये फ्री बिजली कब तक चलेगी। कहां से आएगा पैसा, पैसा कोई गाछ में फड़ता नहीं है।
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार से नाराज हैं जीतन राम मांझी? 1 महीने में ही गिना दिए 'एहसान', विधायकों की गिनती भी बता दी
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने दो बार मौका दिया मगर...', विजय सिन्हा ने RJD को लेकर बताई अंदर की बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।