Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार में फिर 'खेला' करेंगे मांझी? नीतीश कुमार को बता दी विधायकों की गिनती, अपनी डिमांड भी रख दी

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 08:03 PM (IST)

    नीतीश कुमार की नई सरकार को एक महीना भी नहीं हुआ कि उनके सहयोगी जीतन राम मांझी ने एहसान गिनाना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार को मांझी का बयान जरूर चुभेगा। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने हमको सीएम बनाया तो हमने भी अब उनका अहसान उतार दिया है। मांझी ने यह भी बताया कि उनके पास सीएम बनने का ऑफर था।

    Hero Image
    नीतीश कुमार से नाराज हैं जीतन राम मांझी? 1 महीने में ही गिना दिए 'एहसान'

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर हमारी पार्टी विधानसभा में समर्थन नहीं करती तो नीतीश सरकार एक वोट से गिर जाती। हमारे चार विधायकों ने सरकार बचाई। नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने हमको सीएम बनाया तो हमने भी अब उनका एहसान उतार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के बापू सभागार में आयोजित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मांझी ने तेजस्वी की चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे गठबंधन के लोग मुख्यमंत्री पद का प्रलोभन दे रहे थे। कह रहे थे आप हमारे साथ आ जाइए, उधर के दस विधायक भी आपके साथ आ जाएंगे, लेकिन हम चट्टान की तरह सरकार के साथ खड़े रहे। विधानसभा में वोटिंग के समय 125 वोट सरकार को मिले, इसमें हमारे चार वोट हटा देते तो 121 ही हो पाता।

    'सरकार एक वोट से गिर जाती...'

    उन्होंने कहा कि सरकार एक वोट से गिर जाती, जैसे जैसे रामविलास पासवान के कारण केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी। हम चार विधायक के साथ रहे तो दस और विधायक भी साथ आ गए और आंकड़ा 130 के पास पहुंच गया।

    'नीतीश जी जिद्दी मत बनिए...'

    शराब नीति को गलत बताते हुए नीतीश कुमार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग फिर दोहराई। मांझी ने कहा कि नीतीश जी जिद्दी मत बनिए, शराबनीति की समीक्षा कीजिए। अगर शराबबंदी लागू ही करनी है तो गुजरात की तरह कीजिए, ताकि परमिट के जरिए लोगों को शराब भी मिले और सरकार की आमदनी भी हो।

    'शराबबंदी को रफा-दफा कर देंगे'

    उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब हमको 40 नहीं तो 20 सीट जीता दीजिए, शराबबंदी को रफा-दफा कर देंगे। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ दो से तीन कैकयी हैं, जो उनको बरगलाते रहते हैं। वह कहते कुछ हैं मगर होता कुछ है।

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे गरीब गुरबों की आवाज बने और नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाने के लिए सभी सीटें एनडीए को जिताने में जुट जाएं। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार, विधायक प्रफुल्ल मांझी, ज्योति देवी आदि मौजू रहे। संचालन राजेश पांडेय जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुन्दर शरण ने किया।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने दो बार मौका दिया मगर...', विजय सिन्हा ने RJD को लेकर बताई अंदर की बात

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है तो...', लालू के लाल को इस दिग्गज नेता ने दी खुली चुनौती