Bihar Politics: क्या नीतीश का बजट तेजस्वी यादव ने बनाया? RJD नेता ने कर दिया चौंकाने वाला दावा
Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल के नेता शक्ति सिंह यादव ने बिहार सरकार के आम बजट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। राजद नेता ने कहा कि यह बजट मूल रूप से महागठबंधन सरकार जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा तैयार किया गया बजट ही है। जिसे एनडीए सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आज वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में पेश बजट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बजट मूल रूप से महागठबंधन सरकार जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा तैयार किया गया बजट ही है। जिसे एनडीए सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया है।
राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और चितरंजन गगन ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि पिछली महागठबंधन सरकार के समय तेजस्वी यादव ने दबाव डालकर शिक्षा, रोजगार और नौकरी, समाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, आइटी, कृषि, स्वास्थ्य, उधोग के साथ हीं खेल एवं संस्कृति जैसे विषयों को विशेष प्राथमिकता में रखा था।
'खेल के लिए अलग से विभाग खोला था...'
उन्होंने कहा कि खेल के लिए अलग से विभाग खोला गया था। जिसमें मामूली शाब्दिक हेराफेरी कर उसे एनडीए सरकार का बजट बताकर आज विधानसभा में पेश किया गया है।
राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि बजट में जिस राशि का प्रविधान किया गया है वह सही ढंग से खर्च होगी। साथ हीं नौकरी और रोजगार सृजन की जो प्राथमिकता थी उसे सही रूप में लागू किया जाएगा। 10 लाख नौजवानों को नौकरी और 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने के संकल्प को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।