Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: क्या नीतीश का बजट तेजस्वी यादव ने बनाया? RJD नेता ने कर दिया चौंकाने वाला दावा

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 09:17 PM (IST)

    Bihar Politics राष्ट्रीय जनता दल के नेता शक्ति सिंह यादव ने बिहार सरकार के आम बजट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। राजद नेता ने कहा कि यह बजट मूल रूप से महागठबंधन सरकार जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा तैयार किया गया बजट ही है। जिसे एनडीए सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया है।

    Hero Image
    क्या नीतीश का बजट तेजस्वी यादव ने बनाया? RJD नेता ने कर दिया चौंकाने वाला दावा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आज वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में पेश बजट पर राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बजट मूल रूप से महागठबंधन सरकार जिसमें तेजस्वी प्रसाद यादव उप मुख्यमंत्री थे उनके द्वारा तैयार किया गया बजट ही है। जिसे एनडीए सरकार द्वारा आज विधानसभा में पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता और प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और चितरंजन गगन ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि पिछली महागठबंधन सरकार के समय तेजस्वी यादव ने दबाव डालकर शिक्षा, रोजगार और नौकरी, समाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, आइटी, कृषि, स्वास्थ्य, उधोग के साथ हीं खेल एवं संस्कृति जैसे विषयों को विशेष प्राथमिकता में रखा था।

    'खेल के लिए अलग से विभाग खोला था...'

    उन्होंने कहा कि खेल के लिए अलग से विभाग खोला गया था। जिसमें मामूली शाब्दिक हेराफेरी कर उसे एनडीए सरकार का बजट बताकर आज विधानसभा में पेश किया गया है।

    राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि बजट में जिस राशि का प्रविधान किया गया है वह सही ढंग से खर्च होगी। साथ हीं नौकरी और रोजगार सृजन की जो प्राथमिकता थी उसे सही रूप में लागू किया जाएगा। 10 लाख नौजवानों को नौकरी और 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने के संकल्प को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: फ्लोर टेस्ट के बाद इस JDU नेता की लगी लॉटरी! नीतीश कुमार ने की राज्यसभा भेजने की घोषणा

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: अब कांग्रेस कर रही भाजपा को अलर्ट! नीतीश कुमार को लेकर अखिलेश ने कर दी ये भविष्यवाणी