राहुल गांधी की आज पटना में महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक, सीट शेयरिंग पर हो सकता है एलान
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद राहुल गांधी ने महागठबंधन नेताओं संग बैठक की जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। महागठबंधन को एकजुट दिखाना कांग्रेस के लिए जरूरी है। बैठक में सीटों के बंटवारे और चुनावी रणनीति पर बात हुई। राहुल गांधी ने विपक्षी एकता पर जोर दिया। इस बैठक से महागठबंधन की दिशा तय हुई।

राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद बुधवार की देर शाम राहुल गांधी महागठबंधन के नेताओं के साथ होटल चाणक्य में बैठक करेंगे। इस बैठक में सीट बंटवारे समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है।
इसके बाद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के अन्य नेता संयुक्त प्रेस वार्ता भी करेंगे।
यह भी पढ़ें- बिहार वासियों के लिए अगले 48 घंटे भारी, पटना समेत 18 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
यह भी पढ़ें- Railway News: धनबाद होकर महाराष्ट्र के इतवारी से जयनगर को चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।