Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार को मिली एक और नए एयरपोर्ट की सौगात, 3 महीने में तैयार होगा टर्मिनल; AAI ने दी मंजूरी

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 07:19 PM (IST)

    पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। 33.99 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। एयरपोर्ट को अगले 30-40 वर्षों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके बनने से ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल झारखंड और नेपाल के लोगों को भी सीधी हवाई सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    बिहार को मिली एक और नए एयरपोर्ट की सौगात, 3 महीने में तैयार होगा टर्मिनल (सांकेतिक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकसित बिहार के विजन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा हर जिले में पहुंच रही है। यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री ने पूर्णिया (Purnia) का दौरा किया था और यहां 581 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) के विकास कार्य की भी समीक्षा की थी। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद नए एयरपोर्ट का रास्ता साफ हो गया है।

    33.99 करोड़ रुपये होगा टर्मिनल का निर्माण

    एएआई द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, कुल 33.99 करोड़ से इस टर्मिनल भवन (Purnia Airport Terminal Building) का निर्माण होगा। यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ से करीब 23 प्रतिशत कम है।

    टेंडर प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गई थी। अब फाइनल एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

    पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी खास बातें भी जानिए

    • एएआई के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है।
    • यह एयरपोर्ट स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से लैस होगा।
    • एयरपोर्ट अगले 30-40 वर्षों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
    • इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

    इन राज्यों को मिलेगा लाभ

    पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए यह टर्मिनल निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलने का रास्ता साफ होगा।

    अंतरिम टर्मिनल के पूरा होते ही हवाई यात्रा शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- बिहार के इस एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, 300 एकड़ जमीन पर निर्माण; कब उड़ान भरेगी फ्लाइट?

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जगह पर बनेगा नया एयरपोर्ट; 460 करोड़ रुपये होंगे खर्च