Bihar News: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस जगह पर बनेगा नया एयरपोर्ट; 460 करोड़ रुपये होंगे खर्च
सीएम नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को एक और खुशखबरी दी है। बिहटा में नए एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस एयरपोर्ट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस एयरपोर्ट के निर्माण पर 459.99 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए रूस की एक कंपनी को ऑर्डर दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना के बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गयी है। इसके निर्माण पर 459.99 करोड़ रुपए खर्च होंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस प्रोजेक्ट के लिए रूस की एक कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया है।
बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में कराया जाएगा। इस एयरपोर्ट के लिए पिछले वर्ष 21 नवंबर को तकनीकी बोली लगाई गयी थी। वहीं 20 दिसंबर को सीपीपी पोर्टल के माध्यम से वित्तीय बोली को खोला गया था।
इसके बाद एएआई ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की। अगले दो वर्ष यानी 2027 तक बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का अनुमान है।
इस तरह से होगा निर्माण
जिस कंपनी को बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल का जिम्मा दिया गया है, वह सिर्फ टर्मिनल भवन ही नहीं, बल्कि वहां आईटी सिस्टम को भी तैयार करेगी।
इस क्रम में जो काम होने हैं उनमें नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रो-मेकैनिकल काम, आईटी सिस्टम तथा सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रख रखाव व संचालन कार्य शामिल है। रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना है।
30 प्रतिशत से कम लागत पर होगा निर्माण
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण 30 प्रतिशत से कम लागत पर हाेगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 666.85 करोड़ रुपए थी। निविदा के तहत लगी बोली 30.92 प्रतिशत कम है।
दस दिनों के भीतर डिजाइन उपलब्ध कराने का निर्देश
एएआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए विशेषज्ञों को कहा है कि अगले दस दिनों के भीतर कम से कम तीन डिजाइन का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। इन प्रस्तावों का तकनीकी मूल्यांकन के बाद अंतिम विशेषज्ञ का चयन किया जाएगा।
एक समय में तीन हजार यात्रियों को संभालने की क्षमता
बिहटा एयरपोर्ट पर एक साथ तीन हजार यात्रियों को संभालने की क्षमता उपलब्ध होगी। विमानों के लिए 10 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। यहां ए-321, बी-700-800 और ए-320 विमान को भी पार्क किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है बिहटा
बिहटा एयरपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है। हाल ही में उन्होंने बिहटा एयरपोर्ट में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए स्थल निरीक्षण भी किया था। बिहटा एयरपोर्ट तक जाने में असुविधा नहीं हो, इसके लिए दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा एयरपोर्ट तक एलिवेटेड कॉरिडोर का भी निर्माण कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।