Nitish Kumar: गया में CM नीतीश कुमार ने लगाई सौगातों की झड़ी, 1700 से ज्यादा योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
प्रगति यात्रा के क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार गया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले को1438 करोड़ रुपये की कुल 1714 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी है। इस योजनाओं में सीएम ने 39542.23 लाख रुपये की 898 योजनाओं का उद्घाटन और 104253.86 लाख रुपये की 816 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया।
जागरण संवाददाता, गया। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूवार को गया पहुंचे। इस दौरान इमामगंज हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा। गया को सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 1438 करोड़ रुपये की कुल 1714 विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी है।
इसमें 39542.23 लाख रुपये की 898 योजनाओं का उद्घाटन और 104253.86 लाख रुपये की 816 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
सीएम के स्वागत के लिए खड़ी महिलाएं।
गया पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार ने जिले की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उन्हें कितना लाभ मिल पा रहा है, इसकी भी जानकारी ली।
स्थानीय लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम नीतीश कुमार।
मुख्यमंत्री गया जिला के इमामगंज प्रखंड के लावाबार बांध पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित बांध निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इसके उपरांत इमामगंज प्रखंड के कोठी-सलैया पथ पर मुख्यमंत्री पहुंचे।
अस्पताल भवन का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री।
यहां मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित इमामगंज-कोठी-सलैया पथ के चौड़ीकरण एवं वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे स्थल का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सहसंसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित अन्यवरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जीविका दीदियों से सीएम ने की बातचीत।
100 से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा फायदा
बिहार और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र इमामगंज सलैया सड़क मार्ग के आसपास रहने वाले 100 से अधिक गांव के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बड़ी सौगात देकर गए हैं।
इमामगंज सलैया सड़क मार्ग की लंबाई करीब 25 किलोमीटर है, जो बिहार के गया को झारखंड के चतरा और पलामू जिले से जोड़ने का काम करती है।
योजनाओं का निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम।
यह मार्ग अति महत्वपूर्ण है, जिस पर प्रतिदिन 10000 छोटे व बड़े वाहन चलते हैं, लेकिन सिंगल सड़क होने के कारण बराबर लोग परेशानी का सामना करते थे। वर्षों से इस सड़क के निर्माण को लेकर मांग की जा रही थी।
लोगों की परेशानी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इमामगंज-सलैया सड़क मार्ग के चौड़ीकरण करने की घोषणा की है।
2 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा
चौड़ीकरण होने से बिहार और झारखंड की 2 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही यह मार्ग बनने से आवागमन भी सुलभ और सरल हो जाएगी, बेफिक्र होकर लोग इमामगंज सलैया मार्ग पर चलेंगे।
नक्सल क्षेत्र है इमामगंज
जिले का इमामगंज प्रखंड अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है, जहां कभी प्रतिबंधित नक्सली संगठन और सनलाइट के बीच बराबर जंग छिड़ी रहती थी। इस क्षेत्र में कई दशक तक खराब माहौल रहा है। नक्सली और सनलाइट के बीच लगातार हमला हत्या जैसी अपराध हुआ करते थे।
माहौल बदला समय बदला तो सरकार का विचार भी बदल गया, अब इस मार्ग पर रहने वाले लोगों की जिंदगी संवारने और सुधारने के लिए नीतीश सरकार ने एक अनोखी पहल की है।
जब मार्ग बेहतर होगा तो लोगों को आवागमन करने में भी काफी सहूलियत होगी, इस मार्ग पर अन्य सुविधाएं भी सरकार धीरे-धीरे उपलब्ध करने में लगी है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों की जिंदगी संवर जाएगी।
स्थानीय लोगों की माने तो पहले इस मार्ग पर चलना बहुत ही जोखिम भरा हुआ करता था, अब 2025 में यह मार्ग को बेहतर बनाने की पहला शुरू की गई है। साथ हीआसपास जन सुविधा पहुंचाने का भी कार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।