Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Awas Yojana: अपना घर अभी भी सपना, गोपालगंज में एक साल से अटका 400 से ज्यादा आवास का काम

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:49 AM (IST)

    मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गोपालगंज में करीब 12 प्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है। 2625 लाभु़कों में से 2601 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। इसमें से 24 लाभुकों को अब तक प्रथम किस्त ही नहीं मिली। वहीं 2503 लोगों को दूसरी और 2168 लोगों को तीसरे किस्त मिली है। 475 लाभुक अभी भी किस्त के इंतजार में हैं।

    Hero Image
    गोपालगंज में 12 प्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य अधूरा

    मिथिलेश तिवारी, गोपालगंज। वर्ष 2023-24 में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत करीब 12 प्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है। इन प्रखंडों में कार्य की सुस्ती का आलम यह कि 2625 के कुल लक्ष्य के विरुद्ध एक साल में 2150 आवासों का निर्माण कार्य ही पूर्ण हो सका है। सुस्ती सभी 14 प्रखंडों में समान रूप से दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    475 आवासों का निर्माण कार्य अधूरा

    आंकड़ों के अनुसार अब भी जिले में 475 आवासों का निर्माण कार्य अधूरा है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की तरह लाभुकों को 1.20 लाख की राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस योजना में भी तीन किस्त में 40-40 हजार की राशि दी जाती है।

    स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त की राशि दी जाती है। इसके बाद नींव स्तर पर आवास निर्माण कराने की स्थिति में दूसरे किस्त तथा लिंटर तक का निर्माण होने पर तीसरी किस्त की राशि दिए जाने की योजना है। इस योजना के तहत आवास निर्माण के साथ शौचालयों के निर्माण का भी प्रावधान किया गया है।

    2601 लोगों को मिली प्रथम किस्त की राशि

    आंकड़ों के अनुसार 2625 लाभु़कों में से 2601 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है। कुल लक्ष्य के विरुद्ध 24 लाभुकों को अब तक प्रथम किस्त की राशि भी नहीं मिल सकी है।

    2503 लोगों को द्वितीय तथा 2168 लोगों को तीसरे किस्त की राशि आवंटित की गई है। ग्रामीण विकास विभाग ने तीसरी किस्त की राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों को जनवरी माह के अंत तक आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

    उचकागांव, सिधवलिया बैकुंठपुर में योजना की रफ्तार सुस्त

    जिले के उचकागांव, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड में इस योजना की रफ्तार अब तक सबसे अधिक सुस्त दिख रही है।

    उचकागांव में कुल 127 के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक मात्र 95, सिधवलिया में 165 के लक्ष्य के विरुद्ध 116 तथा बैकुंठपुर में 244 के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 168 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो सका है। बाकी आवासों का निर्माण विभिन्न कारणों से फंसा है।

    आवास विभिन्न स्तर पर लंबित होने को देखते हुए उप विकास आयुक्त ने जनवरी माह के अंत तक सभी आवासों का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया है।

    मुख्यमंत्री आवास योजना का लक्ष्य व उपलब्धि 

    प्रखंड लक्ष्य उपलब्धि
    बैकुंठपुर 244 168
    बरौली 260 196
    भोरे  225 199
    विजयीपुर  168 148
    गोपालगंज  220 174
    हथुआ  194 174
    कटेया  190 171
    कुचायकोट  252 227
    मांझा  154 128
    पंचदेवरी  145 109
    फुलवरिया  167 128
    सिधवलिया  165 116
    उचकागंव  127 95
    थावे  114 97
    कुल  2625 2150

    ये भी पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने गिनवाए 5 योजनाओं के नाम, जिन्होंने बदल दी बिहार के युवाओं की किस्मत

    Patna Four Lane: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, फोरलेन को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा अपडेट