Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Four Lane: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, फोरलेन को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा अपडेट

    डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा बिहार हाइवे विजन-2030 को जमीन पर उतारने की प्राथमिकता दी जा रही है। इस क्रम में राज्य के हर हिस्से से 50 किमी पर फोरलेन की पहुंच को सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में उन्होंने अभियंताओं को काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

    By Dina Nath Sahani Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    राज्य के हर हिस्से से 50 किलोमीटर पर होगी फोरलेन की पहुंच

    राज्य ब्यूरो,पटना। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य के हर हिस्से से 50 किलोमीटर पर फोरलेन की पहुंच सुनिश्चित होगी। इसके लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा बिहार हाइवे विजन-2030 को जमीन पर उतारने की प्राथमिकता दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को उन्होंने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और अनुश्रवण में तेजी लाने का निर्देश सभी अभियंताओं को दिया।

    6650 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रहीं

    डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पथ निर्माण विभाग द्वारा विकसित बिहार के लक्ष्य के साथ करीब 6650 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। इनके अतिरिक्त करीब 2000 करोड़ की योजनाएं निविदा के चरण में हैं और 1060 करोड़ रुपये की योजनाएं एकरारनामा के स्तर पर हैं।

    • डिप्टी सीएम ने कहा कि विभागीय कार्यों को सुसंगत बनाने के लिए यांत्रिक उपभाग को पुनर्गठित करने जा रहे हैं, ताकि अभियंताओं के अनुभव और कार्यक्षमता का लाभ लिया जा सके।
    • साथ ही खास विशेषज्ञता रखने वाले अभियंताओं को प्लानिंग, डिजाइन और अनुश्रवण से जोड़कर उनकी दक्षता का लाभ लेंगे।
    • हमारे पास करीब 1100 अभियंताओं का कार्यबल है। बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह एवं सचिव कार्तिकेय धनजी समेत अन्य वरीय अभियंता मौजूद थे।

    राज्य के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहा पूरा सहयोग: सीएम नीतीश कुमार

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से राज्य के विकास के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है। गरीब तबके के उत्थान के लिए जो भी जरूरतें होंगी उस पर काम करेंगे। वे बुधवार को यहां संत रविदास जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

    जगह-जगह घूमकर लोगों से मिल रहे

    उन्होंने प्रश्न किया-हम लोगों के सरकार में आने के पहले क्या स्थिति थी? शाम के वक्त लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। अब लोग देर रात तक घूम फिर रहे हैं। अपना कारोबार कर रहे हैं।

    अभी हम यात्रा में सभी जगह घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें किस प्रकार मिल रहा है, इसके बारे में भी बातचीत कर रहे हैं।

    लोगों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे

    हमने अधिकारियों से कहा है कि जो भी समस्याएं लोग बताते हैं, उसका त्वरित समाधान करें। लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए हमलोग काम कर रहे हैं। हमलोग वर्ष 2005 से एक साथ मिलकर राज्य का विकास कर रहे हैं।

    अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे।

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को विकास मित्र बिट्टू कुमार एवं रजनी कुमारी ने प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। समारोह में राज्य सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन, सुनील कुमार, मद्य निषेध, रत्नेश सादा, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ मौजूद रहे।

    पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक श्याम बिहारी मीणा।

    बिहार महादलित विकास मिशन के निदेशक गौतम पासवान, पटना के जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में विकास मित्र उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुटकारा

    Patna New Four Lane: पटना वालों के लिए खुशखबरी, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन; जाम से मिलेगी मुक्ति