Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna New Four Lane: पटना वालों के लिए खुशखबरी, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन; जाम से मिलेगी मुक्ति

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 05:49 PM (IST)

    पटना के लोगों के लिए खुशखबरी है! शहर की कई प्रमुख सड़कों को फोर-लेन किया जाएगा जिससे ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी। इन सड़कों में गोला रोड दीघा-खगौल नहर रोड एम्स-नौबतपुर नहर रोड और पटना सिटी में भद्र घाट से जेपी गंगा सेतु के समानांतर वर्तमान सड़क शामिल हैं। इन सड़कों के चौड़ीकरण से पटना के पूरब-पश्चिम और दक्षिण की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी।

    Hero Image
    पटना वालों के लिए खुशखबरी, इस सड़क को किया जाएगा फोरलेन; जाम से मिलेगी मुक्ति

    जितेंद्र कुमार, पटना। सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' से पटना के हर क्षेत्र को इस बार नई सड़क परियोजनाओं की बड़ी उम्मीदें पूरी हो सकेगी। पटना सिटी, दानापुर और एम्स से लेकर नौबतपुर को नई चौड़ी सड़क की योजना मिल सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुगम आवागमन की सुविधा के साथ नई सड़क परियोजनाओं से व्यापार, रोजगार, कृषि व डेरी को बाजार के साथ नगरीय सेवाएं बढ़ सकेगी।

    यहां पर चौड़ी होंगी सड़कें, जाम से मिलेगी मुक्ति

    महाजाम से तंग गोला रोड, दीघा-खगौल नहर रोड, एम्स-नौबतपुर नहर रोड और पटना सिटी में भद्र घाट से जेपी गंगा सेतु के समानांतर वर्तमान सड़क के चौड़ीकरण की सौगात मिलेगी। वहीं, पटना के पूरब-पश्चिम और दक्षिण की दूरी कम समय में तय कर सकेंगे।

    पटना के चौहद्दी में नगरीय विकास की रफ्तार और शहरी आबादी का घनत्व की तुलना में सड़क और परिवहन सेवाओं की समानुपातिक जरूरत को पूरा कर सकेगा। प्रगति यात्रा में सामुदायिक लाभ और सामाजिक प्रभाव के बीच संतुलन बनाने वाली योजनाएं प्राथमिकता हो सकती है।

    रैयती जमीन अर्जित करने की जरूरत नहीं

    • आम तौर पर सड़क और सामुदायिक विकास की परियोजनाओं में भू-अर्जन और सामाजिक प्रभाव का अध्ययन में समय अधिक लगता है। इस बार जिन सड़क परियोजनाओं को प्रगति यात्रा में शामिल होना उसके लिए रैयती जमीन की जरूरत नहीं होगी। खगौल-दीघा नहर पथ चौड़ीकरण के लिए जल संसाधन विभाग की जमीन उपलब्ध है।
    • इसी तरह एम्स से नौबतपुर सरमेरा रोड तक सोन नहर की सरकारी भूमि उपलब्ध है। नेहरू मार्ग से गोला रोड का चौड़ीकरण जाम से निजात दिलाएगा और इसके लिए पथ निर्माण विभाग की जमीन है। हालांकि, जगह-जगह पर कुछ जमीन कम पड़ने से चौड़ाई में एकरूपता के लिए पुराने नाले तो तोड़कर निर्माण करना होगा।

    पटना सिटी में भद्र घाट से खाजेकला तक गंगा किनारे जल संसाधन विभाग की पर्याप्त जमीन है जो अतिक्रमित होता जा रहा है।

    समय पर कार्य पूरा होने की उम्मीद

    नई सड़क परियोजनाओं के लिए रैयती भू-अर्जन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे समय पर कार्य पूरा होने की उम्मीद की जा सकती है। कुछ जगहों पर अतिक्रमण की बाधा आएंगी जिसे हटाने में जिला प्रशासन की मदद ली जा सकती है।

    दीघा-खगौल नहर पथ चौड़ीकरण में कुछ जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसी तरह भद्र घाट से खाजेकला के बीच अतिक्रमण की बाधा दूर करनी होगी।

    प्रस्तावित फोरलेन

    दीघा-खगौल नहर रोड

    • लंबाई - 8.06 किलोमीटर
    • वर्तमान सड़क की चौड़ाई - 10.00 मीटर
    • प्रस्तावित फोर लेन - 14.00 मीटर

    गोला रोड

    • लंबाई - 4.02 किलोमीटर
    • वर्तमान सड़क की चौड़ाई - 7.00 मीटर
    • प्रस्तावित चौड़ाई - 12.50 मीटर

    एम्स से नौबतपुर सोन नहर पुरानी रोड

    • सड़क की लंबाई - 9.80 किलोमीटर
    • वर्तमान चौड़ाई - 5.00 मीटर
    • प्रस्तावित चौड़ाई - 10.00 मीटर

    ये भी पढ़ें- Patna News: नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पटना को बड़ी उम्मीदें, सोन सुरक्षा बांध पर बनेगी नई सड़क

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुटकारा