Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पटना को बड़ी उम्मीदें, सोन सुरक्षा बांध पर बनेगी नई सड़क

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 02:21 PM (IST)

    पटनावासियों के लिए खुशखबरी! सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से शहर को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं। सोन सुरक्षा तटबंध पर नई सड़क बनने से बिहटा-मनेर पुराना एनएच 30 का नया विकल्प मिलेगा। दीघा से मनेर तक एलिवेटेड रोड और सोन सुरक्षा बांध का चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है। इन परियोजनाओं से पटना में ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी और आसपास के इलाकों तक आवागमन सुगम होगा।

    Hero Image
    नीतीश की 'प्रगति यात्रा' से पटना को बड़ी उम्मीदें, सोन सुरक्षा बांध पर बनेगी नई सड़क

    जितेंद्र कुमार, पटना। सीएम नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' से पटना को कई उम्मीद है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुगम आवागमन की नई सेवाएं शुरू हो सकती हैं। राजधानी से आसपास के इलाके को जोड़ने वाली नई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और घोषणाएं हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल संसाधन विभाग का सोन सुरक्षा तटबंध को नई सड़क के रूप में विकसित करने की योजना है। कोईलवर की ओर से मनेर तक 71 करोड़ 30 लाख 21 हजार 973 रुपये की लागत से 11 किलोमीटर डबल लेन सड़क योजना से बिहटा-मनेर पुराना एनएच 30 का नया विकल्प मिल सकेगा।

    जल संसाधन विभाग की ओर से सोन नद के बाढ़ से बचाव के लिए 70 के दशक में बिक्रम के सैदाबाद से मनेर होते दानापुर के शाहपुर तक कच्चा तटबंध का निर्माण कराया था। इस बांध की औसत चौड़ाई 5.5 मीटर और सतह से औसत तीन मीटर ऊंचा है।

    बक्सर-पटना फोरलेन से परेव के निकट से सोन सुरक्षा बांध अमनाबाद, कटेसर, होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र आनंदपुर होते मनेर शिवाला मोड़ को जोड़ती है।

    जल संसाधन विभाग की योजना है कि परेव के निकट पटना-बक्सर फोरलेन से मनेर तक 11 किलोमीटर सोन सुरक्षा बांध को डबल लेन सड़क निर्माण से मनेर, बिहटा, बिक्रम, पालीगंज और अरवल के साथ कोईलवर की ओर से छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी।

    इससे बिहटा में जाम से लोगों को राहत मिल सकेगी। प्रगति यात्रा के दौरान इस परियोजना को मुख्यमंत्री से शिलान्यास कराए जाने की तैयारी है।

    दीघा टू मनेर वाया दानापुर कैंट एलिवेटेड रोड

    दानापुर-दीघा अशोक राजपथ पर जाम से निजात के लिए जेपी गंगा पथ का एलिवेटेड विस्तार दानापुर कैंप के आगे शाहपुर तक करने का प्रस्ताव है। शाहपुर से मनेर तक सोन सुरक्षा बांध का चौड़ीकरण उच्च पथ के रूप में विकसित किया जा सकेगा। मनेर से परेव तक जल संसाधन विभाग की 11 किलोमीटर डबल लेन से जोड़ दिया जाएगा। प्रगति यात्रा के दौरान इस सड़क परियोजना की घोषणा की संभावना है।

    इस नई सड़क परियोजना से दानापुर-मनेर बिहटा पुराना एनएच 30 का नया विकल्प बन सकेगा। मनेर से दीघा तक जल संसाधन विभाग का 15.79 किलोमीटर सुरक्षा तटबंध बना हुआ है। इसकी उपयोगिता समाप्त हो गई है। 5.5 मीटर चौड़ा और तीन मीटर ऊंचे तटबंध को चौड़ीकरण का फोरलेन सड़क का निर्माण मनेर तक कराया जा सकता है।

    सोन सुरक्षा बांध बालू परिवहन का हो सकता विकल्प

    पटना जिले में सोन बालू का खनन, भंडारण और परिवहन सुरक्षा तटबंध के किनारे होता है। बिक्रम के सैदाबाद से मनेर तक 26 किलोमीटर सुरक्षा तटबंध को भारी वाहनों के परिचालन के लायक विकसित कर दिया जाए तो भोजपुर-बक्सर की ओर जाने वाले वाहनों को बिक्रम, बिहटा और मनेर बाजार और आसपास के गांवों जाम से परेशानी दूर हो सकती है।

    बिक्रम प्रखंड के सैदाबाद, जनपारा, कटारी होते बिहटा प्रखंड में मौदही, बिंदौल, पाली होते परेव, अमनाबाद, कटेसर, डुमरा, आनंदपुर और मनेर दरगाह तक जल संसाधन विभाग का बांध के दोनों और औसत 32-32 फीट जमीन अतिक्रमण से मुक्त और परिवहन का बड़ा साधन मिल सकेगा।

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां बनने जा रही सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी छुटकारा

    ये भी पढ़ें- Patna Metro Route: पटना मेट्रो पर बड़ा अपडेट, सबसे पहले इस रूट पर दौड़ेगी ट्रेन; सामने आए 5 स्टेशन के नाम