Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: हाजीपुर में मचा बवाल, बालू माफियाओं ने परिवहन विभाग की टीम पर बोला हमला; महिला अधिकारी समेत 3 घायल

    Hajipur News हाजीपुर के स्थानीय महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली चौक के निकट बीते बुधवार को वाहन जांच के दौरान बदमाशों ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं उनके सहकर्मी पर हरवे हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट कर एक महिला अधिकारी समेत तीन कर्मियों को घायल कर दिया। वहीं दो चारपहिया वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

    By Ravikant Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    हाजीपुर में बालू माफिया का आतंक (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: हाजीपुर के स्थानीय महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली चौक के निकट बीते बुधवार को वाहन जांच के दौरान बदमाशों ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं उनके सहकर्मी पर हरवे हथियार से हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मारपीट कर एक महिला अधिकारी समेत तीन कर्मियों को घायल कर दिया। वहीं दो चारपहिया वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

    जानकारी के अनुसार घटना गत रात की बताई गई है। हमले में घायल हुए परिवहन विभाग की ईएसआई हेमा सिंह, कुमार हर्ष नमन और वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि परिवहन विभाग की महिला अधिकारी अपने सहकर्मियों के साथ सैदपुर रजौली चौक के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी।

    इसी दौरान वाहन पासिंग कराने के लिए कई चारपहिया वाहन और बाइक पर सवार दर्जनों की संख्या में सशस्त्र बदमाशों और माफियाओं ने महिला अधिकारी और सहकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला अधिकारी और सहकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

    वर्दी का बटन तोड़ दिया, वाहन को कर दिया क्षतिग्रस्त

    वहीं, उनके साथ बदतमीजी करते हुए वर्दी का बटन तोड़ दिया गया। पिस्टल और हरवे-हथियार के साथ नशा में उनके वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सहकर्मी कुमार हर्ष नमन और चालक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

    10 से 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर

    इस घटना को लेकर ईएसआई हेमा सिंह ने सदर थाने में चिकू राय और अखिलेश राय सहित 10 से 15 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली में गत रात बदमाशों के महिला अधिकारी से मारपीट के मामले में दो नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।

    उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी का आरोप है कि वहांं वाहन जांच के दौरान सशस्त्र बदमाशों ने हमला कर मारपीट की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी दौरान गोलीबारी भी की गई। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट

    Bihar Train Accident: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, 80 KM/H की रफ्तार से चल रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, मचा हड़कंप