Nitish Kumar: गया में 6 घंटे रुकेंगे CM नीतीश कुमार, 1447 योजना का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया में प्रगति यात्रा पर रहेंगे। वे इमामगंज बोधगया मॉडल प्रभावती अस्पताल और समाहरणालय का दौरा करेंगे। इस दौरान वे 44 विभागों की 1447 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन योजनाओं से गया जिले के विकास को गति मिलेगी। नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, गया। मोक्ष और ज्ञान की भूमि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से गया के इमामगंज प्रखंड के लावाबार आएंगे। इमामगंज से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा की गया जिले में शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरा पर गया में छह घंटे रुकेंगे।
इमामगंज, बोधगया के बतसपुर, जिला मुख्यालय स्थित माडल प्रभावती अस्पताल एवं समाहरणालय आएंगे। सबसे बड़ी बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री शामिल होंगे।
1447 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे
नीतीश कुमार पहली बार ज्ञान और मोक्ष भूमि पर 44 विभागों का एक साथ 1447 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिससे गया जिले के प्राय: प्रखंडों में विकास की गाथा लिखी जाएगी।
मॉडल प्रभावती अस्पताल के बाद समाहरणालय में मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत गांधी मैदान में बने हेलीपैड से पटना के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को 10 बजे से 3.30 बजे तक गया की धरती पर रहेंगे।
शिलापट से पट गया मॉडल प्रभावती अस्पताल का परिसर
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम ने बताया कि वैसे तो सीएम का गया जिले के चार स्थान क्रमश: इमामगंज, बोधगया, मॉडल प्रभावती अस्पताल परिसर एवं समाहरणालय में निर्धारित है।
इसी क्रम में मॉडल प्रभावती अस्पताल का लोकार्पण के साथ-साथ 1447 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इन योजनाओं का शिलापट लगा दिया गया है। इसमें पुलिस, स्वास्थ्य, बिहार राज्य पुल निगम,शिक्षा, पंचायती राज विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कल्याण, खेलकूद, महिला विकास निगम आदि शामिल है।
समाहरणालय परिसर को सजाया गया
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर पिछले एक पखवारा से समाहरणालय में मरम्मति, रंग-रोगन कराया गया है। उसके बाद समाहरणालय के सभाकक्ष में जहां सीएम बैठक करेंगे। उस स्थल का जीेर्णोद्वार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सीएम व डिप्टी सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, सहित अन्य विभागों के मंत्री, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, जहानाबाद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, मेयर गणेश पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष, एवं मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।