Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, 300 एकड़ जमीन पर निर्माण; कब उड़ान भरेगी फ्लाइट?

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 03:50 PM (IST)

    रक्सौल एयरपोर्ट के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन को एयरपोर्ट की भूमि का नक्शा सौंपा गया है। करीब 300 एकड़ में रक्सौल एयरपोर्ट का निर्माण होना है। मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने सीएम नीतीश कुमार एयरपोर्ट की भूमि का निरीक्षण करने के लिए आ सकते हैं। जानिए इस महत्वाकांक्षी परियोजना के बारे में सब कुछ।

    Hero Image
    बिहार के इस एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प, 300 एकड़ जमीन पर निर्माण

    जागरण संवाददाता, रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल में सामरिक दृष्टिकोण से बने महत्वपूर्ण एयरपोर्ट के दिन अब बदलने वाले हैं। अंचल कार्यालय ने स्थल निरीक्षण व भूमि की पैमाइश के उपरांत अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का नक्शा तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब 300 एकड़ में निर्माण होने वाले एयरपोर्ट के आसपास की बस्ती व ऊंची इमारतों व टावर आदि की जांच के बाद अंचल कार्यालय ने रनवे व एयरपोर्ट की भूमि का नक्शा तैयार किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार आदि कार्यों का स्थल निरीक्षण करने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के कार्य को गति दी जा रही है।

    शिवाक्षी दीक्षित लगातार भेज रहीं रिपोर्ट

    इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित एयरपोर्ट के कार्यों की लगातार समीक्षा रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज रही हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम करीब चार माह पूर्व भूमि चयनित करने आई थी। उसके बाद बॉर्डर की संवेदनशीलता को देखते हुए तीन सदस्यीय अभियंताओं की टीम ने जांच कर रिपोर्ट तैयार की है।

    दाखिल-खारिज और सीमांकन की प्रक्रिया शुरू

    राज्य और केंद्र सरकार ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच व पैमाइश कर रिपोर्ट मांगी थी। भूमि चिह्नित कर दाखिल-खारिज व भूमि के सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    अंतरराष्ट्रीय महत्व का यह एयरपोर्ट करीब चार दशक से उपेक्षित पड़ा है। इस अवधि में कई बार इस एयरपोर्ट के जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण के लिए सरकारी स्तर पर कार्य में तेजी लाई गई है।

    रक्सौल एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर

    • भारत सरकार ने देश के 100 एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए योजना तैयार की है, जिसमें बिहार के दो एयरपोर्ट को चयनित किया है। इसमें रक्सौल एयरपोर्ट शामिल है।
    • सरकार ने दुर्गम क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए योजना तैयार की है, जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार दोनों ने मिलकर एयरपोर्ट को शुरू करने में सहयोग करने की बात कही है।
    • हवाई यात्रा सस्ती व जहाज कंपनियों को बेहतर सुविधा देने का भी निर्णय लिया गया है। अनुदान की राशि रख-रखाव व सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी नियम बनाया गया है।
    • अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए पिछले एक दशक से जोड़-तोड़ चल रहा है।

    इन दिनों सरकार द्वारा बिहार के दो एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए चयन करने के बाद सीमाई क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी है। सीमावर्ती एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधुनिक बनाए जाने की भी योजना है। एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय लुक होगा। वर्ष 2026 के अंत तक एयरपोर्ट शुरू होने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- New Expressway: बिहार को 3 राज्यों से जोड़ने वाले 2 एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अड़चन, कहां फंसा है पेच?