Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jitan Ram Manjhi की PM मोदी से फोन पर हुई बात, गदगद होकर कह दी दिल की बात

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:46 AM (IST)

    Jitan Ram Manjhi बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने इस बातचीत को लेकर अपने खुद जानकारी साझा की है। मांझी ने पीएम मोदी के व्यवहार की तारीफ की है। इससे पहले उन्होंने अपनी एक पोस्ट में 400 से अधिक सीटें लाने के राजग के संकल्प को दोहराया था।

    Hero Image
    Jitan Ram Manjhi की PM मोदी से फोन पर हुई बात, गदगद होकर कह दी दिल की बात

    डिजिटल डेस्क, पटना। Jitan Ram Manjhi : बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले सियासी हलचल तेज है। लोकसभा चुनाव को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। बहरहाल, इस बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी होली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर हुई बात को लेकर गदगद दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से फोन पर हुई बातचीत का जिक्र किया है। मांझी ने इस पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अपने दिल की बात कही है।

    जीतन राम मांझी ने हालांकि इस बात का ब्यौरा नहीं दिया है कि उनकी पीएम मोदी से कब बातचीत हुई। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि होली के उल्लास के बीच अभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत हुई।

    उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि बातचीत के दौरान मोदी जी ने मेरे स्वास्थ की जानकारी ली। मोदी जी का यही व्यवहार और अपनों के प्रति चिंता उन्हें महान बना रहा है। तब ही तो पूरी दुनिया कह रही है 'मैं मोदी का परिवार हूं।'

    अबकी बार 400 पार...

    बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भाजपा (Bihar BJP) के औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह (Sushil Kumar Singh) के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में शामिल होने को लेकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की थी।

    मांझी ने सिंह को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- 'औरंगाबाद बोले दिल से, भाई सुशील फिर से' अबकी बार, चार सौ पार...।

    बता दें कि बिहार में सबसे पहले जीतन राम मांझी की सीट ही फाइनल हुई है। वह गया सीट से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे।

    धीरे-धीरे साफ हो रही चुनावी तस्वीर

    बता दें कि होली के मौके पर प्रदेश की सियासत से जुड़ी कुछ ऐसी खबरें सामने आई हैं, जिन्होंने चुनावी तस्वीर को और साफ किया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची (Bharatiya Janata Party Star Campaigners) जारी कर दी है।

    इसके अलावा महागठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने टिकट बंटवारे पर सहमति बनने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि एक-दो दिन में उम्मीदवारों की सूची भी जारी हो जाएगी।

    लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

    Bihar Politics: कभी भगवान राम को बताया था काल्पनिक, अब रामलला की शरण में आयोध्या पहुंचे जीतनराम मांझी