Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की टाइमिंग, पटना में तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति समेत 28 ट्रेनें रहीं लेट

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 11:07 PM (IST)

    उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण पटना जंक्शन पर रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। शुक्रवार को तेजस राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित कुल 28 ट ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर शुक्रवार को रेल परिचालन पर भी साफ दिखाई दिया। कोहरे और कम दृश्यता के कारण पटना जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन बहुत अधिक प्रभावित रहा।

    तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित कुल 28 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 45 मिनट से लेकर 26 घंटे तक विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    जानकारी के अनुसार, राजधानी और लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से पटना पहुंची। तेजस राजधानी एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के अलावा पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, कोटा–पटना एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ, हमसफर एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, इस्लामपुर–हटिया एक्सप्रेस, अमृतसर–हावड़ा मेल समेत कई ट्रेनें देर से संचालित हुईं। कुछ ट्रेनों की देरी पांच से 13 घंटे तक रही, जबकि साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 26 घंटे से अधिक विलंब से पहुंची।

    ट्रेनों के विलंब के कारण पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। ठंड और कोहरे के बीच यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने बताया कि समय पर सही जानकारी नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कत हुई। देर रात और सुबह तड़के आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी।

    रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति नियंत्रित करनी पड़ी, जिससे सुरक्षा के मद्देनजर परिचालन धीमा किया गया। दृश्यता कम होने के कारण सिग्नल देखने में दिक्कत आई, जिसका सीधा असर समय पालन पर पड़ा। कोहरे का असर अभी कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी रेल परिचालन प्रभावित रहने की आशंका जताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन में गूंजी किलकारी, जहानाबाद स्टेशन पर महिला ने कोच में ही बच्चे को दिया जन्म

    यह भी पढ़ें- भोजपुर: दिसंबर में 87 हजार लाभुकों को नहीं मिला राशन, 'अभी नहीं आया, बाद में आना' कार्डधारी हर बार खाली हाथ लौटे