Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Crime News: फतुहा में व्यावसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में ग्रामीणों ने किया फतुहा-पटना स्टेट हाइवे जाम

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 10:51 AM (IST)

    पटना के फतुहा में अपराधियों ने दो व्यावसायियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पहला मामला अब्दुलाहपुर गांव का है जहां बाइक सवार बदमाशों ने किराना दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दूसरा मामला मौजीपुर गांव का है जहां देर रात हमलावरों ने सरिया व्यावसायी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद लोगों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया है।

    Hero Image
    व्यावसायी की हत्या के बाद जुटी लोगों की भीड़

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले के फतुहा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार सुबह दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के बाद देर रात अज्ञात हमलावरों ने सरिया व्यावसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर गांव का है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। गांव के लोगों ने शुक्रवार सुबह से ही स्टेट हाइवे को जाम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मौजीपुर गांव के ही सरिया व्यावसायी उदय राय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उदय राय के घर के समीप ही थे, तभी गुरुवार की देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची नदी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।

    हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही सड़क के बीच टायर जलाकर फतुहा-पटना स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    अब्दुलाहपुर गांव में भी दुकानदार की हत्या

    फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब्दुलाहपुर गांव में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने किराना दुकान में घुसकर दुकानदार राजकिशोर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए।

    फायरिंग की आवाज सुनकर स्वजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दुकानदार का शव पड़ा मिला। इससे अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते फतुहा के डीएसपी निखिल कुमार, थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।

    मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार राजकिशोर सिंह (62 वर्ष) गुरुवार की सुबह अपनी दुकान खोलकर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान गांव के बाहर से एक बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने गमछे से मुंह ढंक रखा था। बदमाशों ने उनके पीठ में गोली मार दी। गोली पीठ से छाती को पार करते हुए दुकान में लगे रैक के शीशा में छेद कर दिया।

    गोली लगते ही दुकानदार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई और अपराधी बाइक से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दुकानदार राजकिशोर का किसी से विवाद नहीं था। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया।

    डीएसपी ने बताया कि हत्या कारण अब तक स्पष्ट नही हो सका है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही तथा आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच में जुटी है। अभी तक स्वजनों ने लिखित शिकायत नहीं की। मृतक के तीन पुत्र एवं एक पुत्री हैं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar MLC Election: बिहार में मुन्ना कुमार के 138 बच्चे! हैरान कर देगा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का ये पूरा मामला

    Darbhanga News: खराब मौसम की वजह से बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद्द, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा