Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: खराब मौसम के कारण बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद, यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 09:51 AM (IST)

    कोहरे का असर ट्रेन और विमान सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। गुरुवार को बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से डायवर्ट कर दिया गया जिसके बाद उसकी दोबारा बेंगलुरु में ही लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट रद होने के बाद यात्रियों ने कंपनी पर खराब सेवा देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

    Hero Image
    बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट रद्द

    संवाद सहयोगी, दरभंगा। दरभंगा एयरपोर्ट पर गुरुवार को आठ विमानों का आवागमन हुआ। बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 उड़ान भरी, लेकिन आधे रास्ते से विमान को डायवर्ट करके फिर से बेंगलुरु में उतार दिया गया। इधर, दरभंगा एयरपोर्ट पर विमान की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों में अचानक फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों ने किया हंगामा

    आक्रोशित यात्रियों ने विमानन कंपनी पर खराब सेवा देने का आरोप लगाते हुए करीब 30 मिनट तक हंगामा किया। इसके बाद नाराज यात्रियों ने निराश होकर एयरपोर्ट से बाहर निकलना शुरू कर दिया। अधिकांश यात्री घर लौट गए तो कुछ पटना एयरपोर्ट से टिकट बुक कराकर आगे की यात्रा पर गए।

    दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने के लिए पहुंचे मुजफ्फरपुर जिले के मालीघाट निवासी रितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों सहित चार आदमी का टिकट 60 हजार रुपये में लिया था।

    हम लोगों को विमानन कंपनी की ओर से सूचना मिली थी कि फ्लाइट निर्धारित समय से डेढ़ घंटा विलंब से दरभंगा पहुंचेगी और 3:55 में दरभंगा से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। हमलोग एयरपोर्ट पर दोपहर एक बजे पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद सूचना मिली कि फ्लाइट डायवर्ट होकर वापस बेंगलुरु लौट गई है।

    इसके बाद बताया गया कि अब विमान शुक्रवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। अब शुक्रवार का टिकट बुक करना पड़ा है। बेंगलुरु में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। परिवार में शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बेंगलुरु नहीं पहुंचने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है।

    साफ्टवेयर कंपनी में ज्वाइनिंग थी

    दरभंगा के लहेरियासराय निवासी विनीत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात इमरजेंसी में बेंगलुरु के लिए 15 हजार रुपये में टिकट बुक कराया था। एयरपोर्ट में घंटों इंतजार करने के बाद अचानक फ्लाइट रद्द कर दी गई। शुक्रवार की सुबह 10 बजे बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर कंपनी में ज्वाइनिंग है।

    शुक्रवार को फ्लाइट दोपहर बाद है। अब मजबूरन दरभंगा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कोलकाता जाना पड़ रहा है । कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु पहुंचेंगे। सीतामढ़ी जिले के रीगा निवासी अविनाश कुमार ने कहा कि अब पटना एयरपोर्ट से टिकट लेकर जाना पड़ रहा है।

    खराब मौसम की वजह से हुई डायवर्ट

    स्पाइसजेट के पदाधिकारी आनंद कुमार देउड़ा ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विमान को डायवर्ट करके बेंगलुरु में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मौसम साफ नहीं रहने पर ही विमान को डायवर्ट किया जाता है। मौसम साफ होने पर उसे ज्यादा से ज्यादा एक घंटा के अंदर में वापस भेज दिया जाता है।

    दो घंटे से ज्यादा विलंब से पहुंची मुंबई की फ्लाइट

    • जानकारी के अनुसार, मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 950 निर्धारित समय 10:05 से दो घंटे 18 मिनट विलंब से 12:23 में पहुंची।
    • दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 751 निर्धारित समय 11:10 से एक घंटा 35 मिनट विलंब से 12:45 में पहुंची।
    • कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 12:20 से एक घंटा 14 मिनट विलंब से 1:35 में पहुंची।
    • हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई537 निर्धारित समय 2:15 से 20 मिनट विलंब से 2:35 में पहुंची।

    ये भी पढ़ें

    BPSC 70th Admit Card: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, 2034 पदों पर होनी है नियुक्ति

    CBSE 12th Practical Exam: सीबीएसई 12वीं के छात्र ध्यान दें! प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर आ गया बड़ा अपडेट