Bihar MLC Election: बिहार में मुन्ना कुमार के 138 बच्चे! हैरान कर देगा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का ये पूरा मामला
औराई में एक ही पिता के नाम वाले 138 मतदाताओं के वोट डालने का मामला सामने आया है। मतदाता सूची में 138 लोगों के पिता का नाम टाइपिंग में गलती की वजह से मुन्ना कुमार हो गया। मामले के बढ़ता देखकर निर्वाची पदाधिकारी ने वोटर आइकार्ड या पहचान के अन्य वैध दस्तावेज के आधार पर इन 138 लोगों से मतदान कराया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद सदस्य के लिए मतदान हुआ। इस उपचुनाव में सबसे रोचक मामला औराई विधानसभा क्षेत्र से सामने आया, जहां मतदाता सूची में 138 मतदाताओं के पिता का एक ही नाम मुन्ना कुमार बताया गया। मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई थी। मतदाताओं ने इस मामले को लेक जमकर विरोध जताया। इसके बाद व्यवस्था की गई की वोट मतदाता के नाम से ही दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
बिहार विधान परिषद की स्नातक सीट तिरहुत के लिए गुरुवार को मतदान किया गया। इस दौरान औराई विधानसभा क्षेत्र में 138 मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार बताया गया। मामले को तूल पकड़ता देखकर आनन-फानन में व्यवस्था बदली गई और मतदाताओं के नाम से वोटिंग शुरू की गई।
निर्वाची पदाधिकारी ने वोटर आइकार्ड या पहचान के अन्य वैध दस्तावेज के आधार पर वोट देने के निर्देश दिए। इसके बाद औराई प्रखंड कार्यालय में बनाए गए बूथ पर इन मतदाताओं ने भी मतदान किया।
दो बूथ में टाइपिंग की गलती
- तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए तैयार मतदाता सूची में औराई की बूथ संख्या 54 और 54-क से ये मामला सामने आया।
- 1054 से लेकर 1778 के बीच करीब 19 प्रतिशत मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार प्रकाशित हो गया ।
- 138 मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार होने से उनमें ऊहापोह की स्थिति थी।
- प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों के पिता का नाम मुन्ना कुमार गलती से प्रिंट हो गया था उनमें जो भी मतदाता आए, उन्हें वोट देने दिया गया।
इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने इस टाइपो एरर (टाइपिंग में गलती) बताया। कहा, मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन में भी इन मतदाताओं के पिता का नाम मुन्ना कुमार था। इसमें किस तरह की आपत्ति नहीं आने से मतदाता सूची की पूरक सूची में यह प्रकाशित हुआ। उन्होंने कहा, यह गड़बड़ी जरूर है, मगर किसी मतदाता को वोट देने से नहीं रोका गया।
शांतिपूर्ण हुआ मतदान
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग, पटना द्वारा विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि चारों जिलों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। नियंत्रण कक्ष में एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। कुल 197 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।
वर्ष 2020 में हुए तिरहुत स्नातक आम चुनाव में 45.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। उसकी तुलना में इस बार तीन प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। कुल मतदान प्रतिशत 48.38 प्रतिशत रहा। उपचुनाव में सर्वाधिक मतदान शिवहर में हुआ। सबसे कम मतदान मुजफ्फरपुर में हुआ। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 9 दिसंबर को होगा।
डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी राकेश कुमार ने भी कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान वहां मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। मतदाताओं से बातचीत कर मतदान में आ रही समस्याओं के बारे में पूछा।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए हो जाइए तैयार, पश्चिमी विक्षोभ से झमाझम बारिश के भी आसार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।