Munger News: भागलपुर से किऊल तक अचानक यात्रियों के बीच क्यों मचा हड़कंप? अधिकारियों ने 485 यात्रियों को दबोचा
ईस्टर्न रेलवे के प्रिंसीपल चीफ कामर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा ने गुरुवार को भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में 485 बेटिकट यात्री धराए गए और उनसे लगभग 2 लाख 14 हजार 640 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। यात्री इधर-उधर भागने लगे लेकिन तुरंत उन्हें पकड़ लिया गया।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। Munger News: ईस्टर्न रेलवे के प्रिंसीपल चीफ कामर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा ने अपनी टीम के साथ गुरुवार भागलपुर-जमालपुर- किऊल रेल खंड स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 485 बेटिकट यात्री धराए। इनसे लगभग 2 लाख 14 हजार 640 रुपये जुर्माना वसूला गया।भागलपुर से किऊल के बीच विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में स्पेशल ड्राइव के तहत सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया।
जमालपुर, बरियारपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अकबरनगर, अभयपुर स्टेशनों पर आरपीएफ एवं टीटीई टीम के साथ पहुंचे और स्टेशन की प्रवेश व निकासी द्वार को सीलकर टिकट चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान से दिनभर बेटिकट यात्रियों में हड़कंप का माहौल देखा गया।
चीफ कामर्शियल मैनेजर ने एक दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की एसी से लेकर जनरल कोच में सफर कर रहे बेटिकट यात्रियों को पकड़ा और जुर्माना किया। मौके पर मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम एस. भट्टाचार्या, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, सीएमई संजीव कुमार गुप्ता,सीआईटी अमर कुमार, आइओडब्लू शशि, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सेफ्ट,एपीआरओ प्रणय कुमार, सीएचआई पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बनमनखी और सरसी स्टेशन के बीच कुशहा गांव में हाल्ट बनाने की उठी मांग
समस्तीपुर रेल प्रमंडल अंतर्गत पूर्णियां-सहरसा रेल खंड के बनमनखी जंक्शन और सरसी स्टेशन के मध्य में कुशहा या जीयनगंज के समीप एक नया रेलवे हाल्ट बनाने की मांग स्थानीय लोग दशकों पूर्व से कर रहे हैं। स्थानीय मणी भूषण प्रसाद, अधिवक्ता वेदानंद यादव, पूर्व जिला परिषद विपिन यादव उर्फ डबलू, तारा चंद्र यादव, बैजनाथ बासकी, शिवनंदन हांसदा, धर्मेन्द्र बहरदार आदि ने बताया कि हमलोगों का ये मांग काफी पूराना व चिरपरिचित है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि कुशहा गांव या जीयनगंज के समीप अगर रेलवे हाल्ट का निर्माण हो जाता है तो इलाके के करीब 20-25 हजार आबादी सीधे रेल मार्ग से जुड़ जाएंगे और इस पिछड़े इलाके के कई गांवों का विकास संभव हो सकेगा। उक्त हाल्ट हो जाने से ट्रेन का ठहराव होगा, जिससे किसानों के उत्पाद को भी बेहतर बाजार मिल सकेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त रेलवे हाल्ट का निर्माण होने से महिला, मरीज, गरीब, मजदूर, व्यापारी के अलावा स्कूल-कॉलेज जाने-आने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
यहां तक कि इलाके के अतिप्राचीन स्थल सिद्धिदात्री कुशहा काली मंदिर पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को भी सीधा लाभ पहुंचेगा और रेल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। रेलवे को भी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। जबकि बनमनखी और सरसी स्टेशन की दूरी करीब 10 किमी है। वहीं बनमनखी और जानकीनगर स्टेशन की दूरी भी करीब 10 किमी है। बनमनखी और जानकीनगर के मध्य में एक हरपट्टी हाल्ट बहुत पूर्व से है।
ठीक उसी तरह बनमनखी और सरसी के मध्य में एक नया हाल्ट का निर्माण जनहित में लाभप्रद होगा। जिससे पिछड़े इलाके के लोग भी विकास की एक ओर कड़ी से जुड़ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।