Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोहरे से ठप हुआ हवाई यात्रा: पटना एयरपोर्ट पर 8 उड़ानें रद, 38 फ्लाइट्स घंटों लेट; यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 01:33 AM (IST)

    पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे और ठंड के कारण विमान परिचालन प्रभावित हुआ। शुक्रवार को 8 उड़ानें रद कर दी गईं, जबकि 38 फ्लाइट्स 25 मिनट से दो घंटे तक देरी ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बढ़ती ठंड और देश के विभिन्न हिस्सों में छाए कोहरे का असर शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट के विमान परिचालन पर भी देखने को मिला। हालांकि शहर में सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन अन्य शहरों में खराब मौसम और घने कोहरे के कारण पटना आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं। इस दौरान आठ विमानों को रद करना पड़ा, जबकि कुल 38 उड़ानें विलंब से संचालित हुईं।

    जानकारी के अनुसार, रद की गई उड़ानों में इंडिगो एयरलाइंस की तीन जोड़ी और एयर इंडिया की एक जोड़ी फ्लाइट शामिल हैं। इनमें एयर इंडिया की दिल्ली–पटना–दिल्ली सेक्टर की फ्लाइट एआइ-1749 तथा इंडिगो की कोलकाता–पटना–कोलकाता फ्लाइट 6ई-6917, हैदराबाद–पटना–हैदराबाद फ्लाइट 6ई-915 और दिल्ली–पटना–दिल्ली फ्लाइट 6ई-6549 को रद कर दिया गया। उड़ानें रद होने से संबंधित सेक्टरों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    यात्रियों का कहना है कि उड़ान रद होने की सूचना उन्हें निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले दी गई, जिससे वैकल्पिक व्यवस्था करने में दिक्कत हुई। कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एयरलाइंस पर समय पर सूचना नहीं देने का आरोप भी लगाया। हालांकि एयरलाइंस की ओर से अधिकतर यात्रियों को दूसरी तिथि की टिकट उपलब्ध करा दी गई, जबकि कुछ यात्रियों ने टिकट रिफंड के लिए आवेदन किया।

    इसके अलावा शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर कुल 38 विमानों का परिचालन विलंबित रहा। इनमें 17 आने वाली और 21 जाने वाली उड़ानें शामिल थीं, जो अपने निर्धारित समय से 25 मिनट से लेकर दो घंटे तक देरी से संचालित हुईं। विलंबित उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद सेक्टर की प्रमुख फ्लाइट शामिल रहीं। कोहरे के चलते हवाई यात्रियों को एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें- बिहार में नए साल पर 200 करोड़ से ज्यादा का हुआ कारोबार: गिफ्ट, डायरी-मिठाई और पार्टी से मोटी कमाई

    यह भी पढ़ें- लालगंज रजिस्ट्री ऑफिस में घूमता दिखा तेंदुआ जैसा जानवर: CCTV फुटेज वायरल, इलाके में दहशत