Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: इधर पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय, उधर पूर्णिया में बढ़ गई सियासी टेंशन

    पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है। पप्पू यादव बुधवार को अपने बेटे सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने के साथ पूर्णिया में सियासी हलचल तेज हो गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पप्पू यादव पूर्णिया से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं।

    By Sunil Raj Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 20 Mar 2024 07:12 PM (IST)
    Hero Image
    पप्पू यादव की जाप का कांग्रेस में हुआ विलय।

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है। बुधवार को पप्पू यादव अपने पुत्र सार्थक रंजन के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।

    मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खां ने पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल कराया। मिलन समारोह में यूं तो बिहार कांग्रेस के कई नेता उपस्थित दिखे, लेकिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह समारोह से दूर ही रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर पप्पू यादव ने कांग्रेस और इसके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल जीता है और लोगों के अंदर उम्मीद जगाई है।

    राहुल गांधी की लड़ाई को बढ़ाएंगे आगे

    उन्होंने कहा वे पार्टी के सिपाही के रूप में राहुल गांधी की लड़ाई को आगे बढ़ाने के प्रयास करेंगे। पप्पू ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था, इसलिए उन्होंने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय करने का निर्णय लिया।

    लालू यादव का लिया आशीर्वाद

    पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी के कांग्रेस में विलय से पूर्व मंगलवार की देर रात उन्होंने महागठबंधन के बड़े नेता लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। तेजस्वी यादव से भी इसी दौरान मुलाकात हुई।

    पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव

    बता दें कि पप्पू यादव लगातार कांग्रेस में जुडऩे के लिए प्रयास करते रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव जब बिहार में शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस के प्रभारी थे, उस दौरान भी पप्पू यादव ने कांग्रेस में शामिल होने के प्रयास किए थे।

    उल्लेखनीय है कि पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। चर्चा है कि वे कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया से चुनाव लड़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Baba Bageshwar: बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर, इस जिले में होगा विशाल कार्यक्रम; सजेगा दिव्य दरबार

    बाहुबली की नई नवेली दुल्हन पर चढ़ेगा चुनावी रंग? RJD के टिकट के लिए बिहार में शादी रचाकर खेला नया दांव