Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baba Bageshwar: बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर, इस जिले में होगा विशाल कार्यक्रम; सजेगा दिव्य दरबार

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:43 PM (IST)

    बाबा बागेश्वर फाउंडेशन बिहार के भोजपुर इकाई के संयोजक बिट्टू विराट ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार उदवंतनगर में सजेगा। एक बार फिर से बिहारवासियों को उनका सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उदवंतनगर आगमन को लेकर उनकी सहमति प्राप्त हो चुकी है। उदवंतनगर में उनके द्वारा हनुमत कथा सुनाई जाएगी व दिव्य दरबार का आयोजन होगा।

    Hero Image
    बिहार आएंगे बाबा बागेश्वर, इस जिले में होगा विशाल कार्यक्रम; सजेगा दिव्य दरबार (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, उदवंतनगर (भोजपुर)। जिले में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के तुरंत बाद आध्यात्म की सरिता बहेगी। चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे और उदवंतनगर में 10 जून से बाबा बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा। देश में नई सरकार बनने के बाद बाबा बागेश्वर का पहला कार्यक्रम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदवंतनगर में बाबा बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर तिथि तय हो चुकी है और बागेश्वर सरकार की अनुमति भी मिल चुकी है।

    उदवंतनगर में सजेगा भव्य दरबार

    बाबा बागेश्वर फाउंडेशन बिहार के भोजपुर इकाई के संयोजक बिट्टू विराट ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार उदवंतनगर में सजेगा। एक बार फिर से बिहारवासियों को उनका सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त होगा।

    उन्होंने कहा कि उदवंतनगर आगमन को लेकर उनकी सहमति प्राप्त हो चुकी है। उदवंतनगर में उनके द्वारा हनुमत कथा सुनाई जाएगी व दिव्य दरबार का आयोजन होगा। नौ जून से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी।

    10 से 12 जून तक गुरु देव द्वारा हनुमत कथा सुनाई जाएगी। इस दौरान दो बार बगेश्वर सरकार का दिव्य दरबार लगेगा। बता दें कि लगभग एक वर्ष से बाबा बागेश्वर के उदवंतनगर में आगमन की चर्चा चल रही है, लेकिन अभी तक कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा था। अब सब कुछ साफ हो चुका है। बागेश्वर फाउंडेशन उनके हनुमत कथा की तैयारियों में जुट गया है।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव? महागठबंधन से भी पिक्चर क्लियर नहीं, इस सीट पर सियासी हलचल तेज

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: कांग्रेस में हुआ जन अधिकार पार्टी का विलय, पप्पू यादव ने किया एलान; बिहार में सियासी हलचल तेज