Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav: 'सलमान खान या जिसे मारना है मारे, मेरा कोई लेना-देना नहीं'; लॉरेंस पर बदले पप्पू के सुर

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 07:50 PM (IST)

    लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अचानक पप्पू यादव के सुर बदल गए हैं। कल तक लॉरेंस का नेटवर्क खत्म करने की बात करने वाले पप्पू यादव आज कह रहे हैं लॉरेंस सलमान खान को मारे या जिसे मारना है मारे मेरा कोई लेना-देना नहीं। पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए।

    Hero Image
    लॉरेंस गैंग की चेतावनी के बाद पप्पू यादव ने ऑनलाइन आकर दी सफाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi) से मिल रही धमकी के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लॉरेंस गैंग को ललकारते हुए कहा था कि सरकार अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस गैंग को समाप्त कर सकते हैं। वहीं, इसके बाद जब पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली तो अब उनके बोल बदल गए हैं। उन्होंने कहा, "लॉरेंस सलमान को मारे या किसी और को मेरा उससे लेना-देना नहीं"।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पप्पू यादव ने फेसबुक पर ऑनलाइन आकर कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं। लॉरेंस को मुझे मारना हो आए और मुझे मार दे। मैं आपको रोक नहीं रहा हूं। जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए। मैं चाहता हूं जल्दी मरूं, मुझे जल्दी मरवा दीजिए, ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए।

    'मेरा इसमें क्या लेना-देना है?'

    उन्होंने कहा वे विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई अगर सलमान खान को मारना चाहता है, तो मार दे। मेरा इसमें क्या लेना देना है।

    'दो दिन पहले भी मुझे धमकी दी गई'

    पप्पू यादव ने कहा कि सलमान को बचाना या नहीं बचाना सरकार का दायित्व है। लोग मेरी सुरक्षा की चिंता ना करें। दो दिन पहले भी मुझे धमकी दी गई, जब मैं झारखंड से वापस पूर्णिया आ रहा था।

    मुंबई गए थे पप्पू यादव

    बता दें कि कुछ दिन पहले पप्पू यादव मुंबई गये थे, और उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मुलाकात की थी। और सलमान खान को फोन कर लंबी बात की थी। उन्होंने सलमान को आश्वस्त करते हुए कहा था कि मैं हूं ना। लेकिन, वे अब अपने बयान से पीछे हट गए हैं।

    पप्पू यादव के लॉरेंस पर दिए बयान के बाद उनकी पत्नी का भी स्टेटमेंट आया। इसमें रंजीत रंजन ने कहा कि मैं और पप्पू जी अब साथ नहीं रहते हैं। उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं। पप्पू यादव की पत्नी ने यह भी कहा कि हमारे बीच में मतभेद हैं। मेरा और मेरे परिवार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव की 'परेशानियों' से पत्नी का कोई लेना-देना नहीं, बोलीं- हम तो साथ भी नहीं रहते

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: लॉरेंस गैंग की धमकी से बेखौफ पप्पू बोले, 'जिसे मारना है मार दे, मैं काम करता रहूंगा'