Pappu Yadav: लॉरेंस गैंग की धमकी से बेखौफ पप्पू बोले, 'जिसे मारना है मार दे, मैं काम करता रहूंगा'
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकियों के बावजूद पप्पू यादव अपने काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा जिसे मुझे मारना है मार दे मैं अपना काम करता रहूंगा। उन्होंने गृह मंत्रालय से लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक तक को सुरक्षा के लिए लिखा लेकिन अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है। पप्पू यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे।

राज्य ब्यूरो, पटना। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से धमकी मिलने के बाद भी पप्पू यादव (Pappu Yadav) लगातार अपने काम में व्यस्त हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि जिसे मुझे मारना है मार दे मैं अपना काम करता रहूंगा।
उन्होंने कहा धमकी मिलने के बाद उन्होंने गृह मंत्रालय से लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से लेकर आइजी तक को सुरक्षा के लिए लिखा। लेकिन अब तक मुझेे कोई सिक्योरिटी नहीं मिली है।
'मैं नीतीश कुमार से मिलना चाहता हूं...'
पप्पू यादव ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे, लेकिन उनके आसपास के लोग उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देते। उन्होंने एक सवाल पर कहा धमकी देने वाले का काम धमकी देना है और मेरा काम लोगों के लिए काम करते रहना है। यह काम मैं हमेशा करता रहूंगा।
'जिसे मुझे मारना है...'
पप्पू ने कहा, संसद से लेकर सड़क तक लोगों के लिए लड़ता रहूंगा। जिसे मुझे मारना है आकर मार दे मैं रुकने वाला नहीं। देश की जनता और भगवान मेरी सुरक्षा करेंगे। हाथी चले बाजार और कुत्ता भूंके हजार। उन्होंने कहा जो लोग मुझे सुरक्षा नहीं देना चाहते उनसे कहना चाहता हूं कि मुझे वर्तमान में भी जो सुरक्षा दी गई है आप चाहे तो उसे भी वापस ले लें।
सतगुरु महर्षि महराज जी के सत्संग समारोह में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव
रूपौली प्रखंड के कोशकीपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय सतगुरु महर्षि महराज के सत्संग समारोह में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव विशेष रूप से शामिल हुए। इस धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे, जिन्होंने महर्षि महाराज जी के आशीर्वाद और प्रवचनों का लाभ लिया। सत्संग के दौरान महर्षि महाराज ने मानवता, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि सच्ची सेवा और समर्पण ही जीवन का सार है और हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। सांसद पप्पू यादव ने भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग हमें आत्मिक शांति प्रदान करता है और हमारी सोच को सकारात्मक दिशा में ले जाता है।
उन्होंने कहा कि महर्षि महाराज का मार्गदर्शन हम सभी को सच्चे मानव बनने की प्रेरणा देता है। सांसद यादव ने समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सांसद पप्पू यादव ने इस आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए इसे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।