Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव की 'परेशानियों' से पत्नी का कोई लेना-देना नहीं, बोलीं- हम तो साथ भी नहीं रहते

    By Agency Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 01 Nov 2024 06:10 PM (IST)

    पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने बड़ा बयान दिया है। रंजीत रंजन ने कहा है कि पप्पू यादव के लॉरेंस पर दिए बयान का उनसे कोई लेना-देना नहीं है। रंजीत रंजन ने यह भी कहा कि मैं और मेरे पति अब साथ नहीं रहते हैं। हम पिछले डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं। हमारे बीच मतभेद भी हैं।

    Hero Image
    राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव। फाइल फोटो

    एजेंसी, पटना। Pappu Yadav पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को अपना समर्थन देकर वह कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें धमकी भी मिल चुकी है। वहीं, अब पप्पू यादव की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका या उनके परिवार का उनके पति पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बीते दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी।

    '24 घंटे के भीतर पूरे नेटवर्क को...'

    पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "अगर कानून अनुमति देता है तो वह 24 घंटे के भीतर पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे"। वहीं, कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ खड़े हैं।

    'हम डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं'

    इस सबके बीच पप्पू यादव की पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने कहा, पप्पू जी और मेरा राजनीतिक करियर अलग-अलग है और हमारे बीच मतभेद भी हैं। पिछले डेढ़-दो साल से हम अलग ही रह रहे हैं।

    उन्होंने कहा, "उन्होंने (पप्पू यादव) जो भी बयान दिया है, उससे मेरे बच्चों या मेरा कोई लेना-देना नहीं है।" उन्होंने पूरे घटनाक्रम को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।

    पप्पू यादव ने मांगी सुरक्षा, कहा- अगर मेरी हत्या हुई तो...

    पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर 'लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल' के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ भी साझा किया।

    पप्पू यादव ने मांगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा

    पप्पू यादव के पास अभी 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा है। उन्होंने 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावा, पप्पू यादव ने पूरे बिहार में अपने सभी समारोहों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की है। पप्पू यादव ने पत्र में यह भी कहा कि अगर मेरी हत्या हुई, तो इसका दोष केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी पड़ेगा।

    ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लालू यादव के साथ आने को तैयार, अगर वो...', प्रशांत किशोर ने दिया खुला ऑफर

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: लॉरेंस गैंग की धमकी से बेखौफ पप्पू बोले, 'जिसे मारना है मार दे, मैं काम करता रहूंगा'