Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'मैं लालू यादव के साथ आने को तैयार, अगर वो...', प्रशांत किशोर ने दिया खुला ऑफर

    प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा के उपचुनाव में जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया जहां उन्होंने समसपुर निमचक और पीरबिगहा गांवों में पार्टी के समर्थन में बात की। उन्होंने लालू को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे अपने समाज के योग्य नेताओं को आगे लाएं तो जन सुराज उनके समर्थन में खड़ा होगा। साथ ही किशोर ने मुसलमानों को अपने नेताओं की समझ की कमी के लिए चेताया।

    By rakesh kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 01 Nov 2024 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने लालू यादव को ऑफर दिया है। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, बेलागंज। जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बेलागंज विधानसभा (Belaganj Election) के विभिन्न जगहों पर जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया। इस दौरान बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में अपने पार्टी के समर्थन में समसपुर, निमचक और पीरबिगहा गांव में जनसभा को संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने लालू यादव को चुनौती दी। प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने समाज के किसी भी काबिल आदमी को पार्टी का नेता बनाएं तो हम जन सुराज के साथ उनके समर्थन में खड़े हो जाएंगे।

    मुसलमानों को पीके का संदेश

    उन्होंने कहा कि मुसलमानों को अपने रहनुमाओं की समझ ही नहीं है, इसलिए आप लालटेन में केरोसिन तेल की तरह जल रहे हैं और रोशनी कहीं और हो रही है। प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय अपने रहनुमाओं को नहीं समझता है।

    उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब 2014 में नीतीश कुमार ने मोदी का विरोध करते हुए भाजपा का साथ छोड़ दिया था, तब मुस्लिम समुदाय ने नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं बनाया था। आपने उस समय राजद पर भरोसा किया था, जबकि पिछले 35 वर्षों में आप सिर्फ लालटेन में केरोसिन तेल की तरह जल रहे हैं और रोशनी कहीं और हो रही है। उसी तरह आज आप दुविधा में हैं कि प्रशांत किशोर पर कैसे भरोसा करें। जन सुराज की जनसभाओं में अच्छी संख्या में लोग शामिल हुए।

    जाति, धर्म के आधार पर वोट देंगे तो नहीं बदलेगी स्थिति : प्रशांत किशोर

    जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि 2025 में जनता का राज स्थापित करना है। विधानसभा उप चुनाव में माले, लालू, भाजपा, नीतीश का ये सारा कचरा साफ कर दें। ये नेता आपके बच्चों को अनपढ़ बनाकर मजदूर बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्हीं को अगर हम जाति, धर्म या राजनीतिक विचारधारा के आधार पर वोट देते रहेंगे, तो यह स्थिति कभी नहीं बदलेगी।

    उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में जमीन के सर्वे के नाम पर भ्रष्टाचार फैलाया गया। जनता से रिश्वत वसूली गई। जनता अपने वोट के अधिकार से इसे नहीं रोकेगी तो सर्वे दोबारा शुरू हो सकता है। प्रशांत किशोर ने बुधवार को भोजपुर के सहार व अंधारी तथा कैमूर जिले के दुर्गावती, रामगढ़ व नुआंव समेत आधा दर्जन सभाओं में आमजन से यह अपील की।

    ये भी पढ़ें- Jan Suraaj Party Symbol: जन सुराज पार्टी को मिल गया चुनाव चिह्न, प्रशांत किशोर ने साफ कर दी अपनी मंशा

    ये भी पढ़ें- क्या उपचुनाव में चलेगा PK की जन सुराज का जादू या पुराने दलों में ही होगा मुकाबला? पढ़ें रिपोर्ट