Bihar News: पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, बोले- बिहार पूरी तरह असुरक्षित; जल्द लगे राष्ट्रपति शासन
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को नाम मात्र का मुख्यमंत्री बताया और आरोप लगाया कि शासन माफियाओं के हाथ में चला गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में कानून व्यवस्था के मसले को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की।
पप्पू यादव ने राज्यपाल को बिहार की कानून व्यवस्था का हवाला देकर यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। राजभवन से निकलने के बाद मीडिया से पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।
माफियाओं के हाथ में शासन- पप्पू यादव
नीतीश कुमार केवल नाम मात्र के मुख्यमंत्री रह गए हैं, असल शासन भाजपा और माफियाओं के हाथ में चला गया है। उन्होंने पारस हॉस्पिटल में हुई वारदात का हवाला देकर कहा कि दिनदहाड़े हत्या ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह बेनकाब किया है।
पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने की मांग
300 पुलिस बल और कड़ी सुरक्षा के बावजूद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वारदात को अंजाम देते हैं। हाजीपुर में दलित बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, मुखिया को धमकी, इन सभी मामलों में जांच और पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की अपील की। बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि यही ताकतें हत्या करवा रही हैं।
पप्पू यादव ने कहा की अब बिहार में कुछ नहीं बचा है, पारस अस्पताल की घटना ने अंतिम कील ठोंक दी है। मुख्यमंत्री सिर्फ कुर्सी पर बैठे हैं, असल में कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं बचा है। इस स्थिति में राष्ट्रपति शासन के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।