Bihar News: पटनावासियों को अगस्त में मिलेगी एक और बड़ी खुशखबरी, स्वास्थ्य विभाग ने दिया नया अपडेट
पटना के एलएनजेपी अस्पताल में 400 बिस्तरों वाला नया अस्पताल अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस अत्याधुनिक अस्पताल में हड्डी रोग के मरीजों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन एमआरआइ डिजिटल एक्स-रे मॉड्यूलर ओटी स्पोर्ट्स इंज्यूरी सेंटर आदि। यह राज्य का पहला और देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में राजवंशीनगर स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल परिसर में चार सौ बेड का अस्पताल इस वर्ष अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगा।
हड्डी रोग के इस विशेष अस्पताल में एक ही छत के नीचे यहां आने वाले मरीजों को एक साथ कई सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इस अस्पताल पर करीब 2.20 अरब रुपये की लागत आएगी।
करीब तीन वर्ष पहले एनएनजेपी अस्पताल में नए अस्पताल की परियोजना स्वीकृत की गई थी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में चार सौ बेड के अतिरिक्त अस्पताल को बनाने का निर्णय हड्डी रोग के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया था।
अस्पताल में मिलेंगी यह सुविधाएं
- इस अस्पताल में हड्डी पीडि़त मरीजों को एक ही छत के नीचे इलाज की तमाम सुविधाएं मिलेगी। नए केंद्र में कई प्रकार की जांच की भी आधुनिक सुविधा रहेगी।
- इसमें अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआइ, डिजिटल एक्स-रे, माड्यूलर ओटी, स्पोर्ट्स इंज्यूरी सेंटर समेत अन्य जांच की सुविधाएं रहेंगी।
- विभाग के अनुसार राजवंशी नगर में 400 बेड का अस्पताल राज्य का पहला और देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी और स्पाइन का अस्पताल होगा।
- अस्पताल में हड्डी के मरीजों के लिए ग्राउंड प्लस छह मंजिला होगा। विभाग के अनुसार इस केंद्र में आधुनिक सुविधाओं के मद्देनजर कई किस्म की आधुनिक मशीनें लगाई जा रही हैं।
- इसके अलावा यहां 30 बेड का एक अत्याधुनिक ट्रामा सेंटर भी होगा। यहां खेल के दौरान होने वाले स्पोट्र्स इंज्यूरी का इलाज भी हो सकेगा। इसके साथ ही छह नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर भी नए भवन में बनाए जा रहे हैं।
- बता दें कि पिछले दिनों राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इन इस निर्माणस्थल का दौरा कर अस्पताल निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था।
सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा बहाल होने पर जताई खुशी
उधर, डुमरांव (बक्सर) में सदर अस्पताल के आइसीयू का ताला खुलने की खुशी रविवार को राज हाई स्कूल के खेल मैदान में मनी।
इस मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन हरे कृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा यादव की अगुवाई में किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सदर अस्पताल बक्सर में आइसीयू चालू होने के बाद कुछ ऐसे लोग हैं, जो इसमें बाधा डाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोग छोड़ेंगे नहीं क्योंकि यह सुविधा पूरे जिले के गरीब लोगों के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमीर लोग इस सुविधा को निजी अस्पताल में हासिल कर लेते हैं। गरीब तबके के लोग समय काल के गाल में समा जाते हैं।
हरे कृष्ण यादव ने कहा कि वह खुद गरीब का बेटा हैं तो गरीबों के मर्म को समझता हैं और किसी गरीब को गरीबी का दंश झेलते नहीं देखूंगा।
उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल की कुव्यवस्था पर बहुत जल्द आवाज उठाने की रणनीति तय की जाएगी। सदर अस्पताल में आइसीयू सुविधा बहाल होने पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को कबीर लगाकर अपनी चट्टानी एकता बरकरार रखने का ऐलान किया।
उल्लेखनीय है कि हरे कृष्णा यादव द्वारा सदर अस्पताल में आइसीयू की सुविधा बहाल करने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की गई थी।
यह भी पढ़ें-
मार्च तक बदल जाएगी NMCH की सूरत, मरीजों को अब इन परेशानियों का नहीं करना पड़ेगा सामना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।